हाइलाइट्स
- पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट
- भारत ने सीरीज में बनाई 1 जिलों की बढ़त
- दिल्ली में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच
भारत ने यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दोनों पारी में रन बनाने में नाकाम रहे। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी वहीं दूसरी पारी में भी वह मात्र 91 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे और 223 रनों की लीड उसके पास थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों ने फिर से भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और यह मैच हार गई।
जडेजा के जल्द आउट होने के बाद अक्षर और मोहम्मद शमी की बेहतरीन साझेदारी
आज भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 360 रनों से खेलना शुरू किया। भारत की शुरुआत हालांकि इतनी अच्छी नहीं रही। जडेजा कल के स्कोर में मात्र 4 रन ही जोड़ सके और 70 रनों पर वह मर्फी को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल का अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने जनों की साझेदारी की। मोहम्मद शमी ने इस दौरान कुछ आक्रामक शॉट भी खेले। शमी ने 34 रनों का योगदान दिया। इसके बाद अक्षर पटेल भी आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए हालांकि उन्हें बहुत अच्छी पारी खेली, अक्षर ने 84 रन बनाए और यह उनका टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यूटेंट मर्फी ने आज भी 2 विकेट अपने खाते में जोड़ें तथा कुल 7 विकेट उन्होंने चटकाए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले।
अश्विन की घातक गेंदबाजी जडेजा-शमी ने भी की अच्छी गेंदबाजी
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत की और फिर से उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खासकर से अश्विन के सामने बिखरते हुए नजर आए। ऑस्ट्रेलिया की पारी की हालत यह थी कि स्टीवन स्मिथ 25 रन बनाकर उनके टॉप स्कोरर रहे वही 17 रन बनाकर आउट हुए। टीम के मुख्य बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा भी फिर से बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। गेंदबाजी में इस बार अश्विन ने पंजा झटका। अश्विन ने 37 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जडेजा तथा शमी को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 177-10 (63.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्नुस लाबूसेन 49(123), स्टीवन स्मिथ 37(107)
बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 5/47, अश्विन 3/42
भारत पहली पारी 400-10 (139.3 ओवर)
बल्लेबाजी: रोहित (सी) 120(212), अक्षर 84(174)
बॉलिंग: टी मर्फी 7/124, कमिंस (सी) 2/78
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 91-10 (32.3 ओवर)
बल्लेबाजी: स्टीवन स्मिथ 25(51), मारनस लबसचगने 17(28)
बॉलिंग: रविचंद्रन अश्विन 5/37, रवींद्र जडेजा 2/34
Write a Comment