Ads Area

IND vs AUS 2nd Test day 1 Highlights: भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रनों में समेटा, मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके, जडेजा-अश्विन को मिले 3-3 विकेट

 


हाइलाइट्स 

  • चेतेश्वर पुजारा ने खेला आज अपना 100वां टेस्ट मैच 
  • पहली पारी में मोहम्मद शमी को 4 तो अश्विन- जडेजा को मिले तीन-तीन विकेट
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम से उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंडस्कॉन्ब की शानदार पारियां

आज से दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला दिन खेला गया जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाजों ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर पर रोका हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जरूर 263 रन बनाए लेकिन यह रन काफी नहीं थे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं 21 रन बना लिए थे और अभी वह 242 रन पीछे है।

उस्मान ख्वाजा तथा पीटर हैंडस्कॉन्ब ही खेल सके बड़ी पारियां

इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उनका यह फैसला कुछ हद तक सही भी रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गवाएं 50 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए हालांकि एक छोर से उस्मान ख्वाजा डटे हुए थे लेकिन रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वे भी हुए केएल राहुल को कैच थमा बैठे। उस्मान ख्वाजा ने अच्छी पारी खेली और 81 रन बनाए। टीम के 6 विकेट गिरने के बाद पीटर हैंडस्कॉन्ब और पैट कमिंस के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई हालांकि जैसे ही पैट कमिंस आउट हुए, उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त करने में देर नहीं लगी। पीटर हैंडस्कॉन्ब 72 रनों पर नाबाद लौटे।

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी 

भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का मुशायरा पेश किया शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए। पिछले मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने भी इस मैच में 3 विकेट झटके वहीं अश्विन को भी यहां पर तीन विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263-10 (78.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: ख्वाजा 81(125), हैंड्सकॉम्ब 72(142) 

बॉलिंग: शमी 4/60, अश्विन 3/57 

भारत पहली पारी 21-0 (9 ओवर) 

बल्लेबाजी: रोहित शर्मा (सी) 13(34), केएल राहुल 4(20) 

बॉलिंग:मैथ्यू कुह्नमैन 0/6, नाथन लियोन 0/4

पहला दिन: स्टंप्स - भारत 242 रनों से पीछे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad