
आई पी एल 2023 का स्केड्यूल आ चुका है, लोग बेसब्री से स्केड्यूल का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब आईपीएल का schedule लॉन्च कर दिया गया है। इस बार डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ आई पी एल 2023 की शुरुआत होगी।
पुराने फॉर्मेट में होगा इस बार का आईपीएल
इस बार आईपीएल रोमांचक इसलिए भी रहेगा क्योंकि वह अपने पुराने फॉर्मेट में आ चुका है जहां 2020 और 21 में COVID के कारण होम एंड अवे फॉर्मेट में आईपीएल नही खेला गया था जबकि 2022 में पूरा आईपीएल मुंबई के शहर में आयोजित किया गया था और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। आखिरी बार 2019 में आईपीएल का पुराना फॉर्मेट खेला गया था।
31 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला, फाइनल मैच 28 मई को होगा
इस बार 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी और फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। जहां शुरुआत गुजरात और चेन्नई की मुकाबले से होगी, वही 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेंगे तो शाम को लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के सामने होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल को भी डबल हेडर खेला जाएगा जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, वही दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces schedule for TATA IPL 2023. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2023
Find All The Details 🔽https://t.co/hxk1gGZd8I
इस बार खेले जाएंगे 70 लीग मुकाबले,
इस बार 70 मुकाबले लीग फेस में खेले जाएंगे जो मार्च 31 से 21 मई के बीच होंगे और 12 शहरों में युवा मुकाबले खेले जाएगी। इनमें चेन्नई बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद जयपुर और मोहाली शामिल है जबकि कुछ मैच गुवाहाटी में होंगे जो कि राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है और पंजाब किंग्स भी अपने कुछ मैच धर्मशाला में खेलेगी।
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने किया था अपने नाम किताब
आपको बता दें कि, पिछली बार गुजरात टाइटंस ने आई पी एल 2022 का खिताब जीता था और यह उसका पहला ही सीजन था गुजरात टाइटल चलें फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
Write a Comment