Ads Area

IND vs AUS 2nd Test day 2 Highlights: अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को बढ़ी बढ़त लेने से रोका, दूसरी पारी में भारत से 62 रन अब आगे कंगारू

 


हाइलाइट्स

  • नाथन लियोन ने 5 विकेट लेकर भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट किए पूरे
  • अक्षर पटेल ने बनाया अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक, बनाए 74 रन
  • डेविड वार्नर के Concussion रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए मैट रेंशा  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला गया जिसमें अक्षर पटेल की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़े लेने से रोका हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया भारत से 62 रन आगे है और उसके हाथ में 9 विकेट है। भारत की पारी 262 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।


नाथन लियोन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज हुए फ्लॉप 


आज भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं 21 रनों से खेलना शुरू किया। हालांकि यह साझेदारी ज्यादा देर तक आगे नहीं बढ़ सकी। 46 रनों पर भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद रोहित, पुजारा और अय्यर भी आउट हो गए। 66 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की हालांकि इसके बाद जडेजा एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। विराट कोहली ने इसके बाद थोड़ी देर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह भी 44 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी पनपी। इस दौरान अश्विन ने अक्षर पटेल का अच्छा साथ दिया। अश्विन अच्छा खेल रहे थे लेकिन 37 रन बनाकर वह कमिंस का शिकार हो गए। एक छोर से हालांकि अक्षर पटेल टिके हुए थे। उन्होंने फिर से अच्छी पारी खेलते हुए 74 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम से अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा टॉड मर्फी को दो विकेट मिले।


ट्रेविस हेड की आक्रामक पारी, पहला विकेट जल्द गवने की बाद पारी संभली


इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और इस दौरान भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 रनों पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। ख्वाजा का विकेट गंवाने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबूशने के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस हेड जहां 39 रन बनाकर नाबाद रहे वही लाबूशने भी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम की तरफ से एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा को मिला।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263-10 (78.4 ओवर) 


बल्लेबाजी: ख्वाजा 81(125), हैंड्सकॉम्ब 72(142) 

बॉलिंग: शमी 4/60, अश्विन 3/57 

भारत पहली पारी 262-10 (83.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: अक्षर 74(115), कोहली 44(84) 

बॉलिंग: लियोन 5/67, टी मर्फी 2/53 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 61-1 (12 ओवर) 

बैटिंग: ट्रैविस हेड 39(40), मार्नस लाबूशने 16(19) 

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 1/23, अक्षर पटेल 0/2

दिन 2: स्टंप्स ऑस्ट्रेलिया 62 रनों से आगे  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad