Ads Area

IND vs AUS 2nd Test day 3 Highlights: जडेजा की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई पारी, झटके 7 विकेट, भारत ने तीसरे ही दिन जीता दूसरा टेस्ट मैच, 2- 0 से आगे अब भारतीय टीम

  


हाइलाइट्स

  • दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता भारत 
  • रविंद्र जडेजा को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच 
  • इस मैच को जीत भारत इस सीरीज में 2-0 से अब आगे  

भारत ने यहां खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया है। भारत ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी है। इस जीत के बाद यह तो तय हो गया कि भारतीय टीम अब यह सीरीज नहींहार सकती और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी इंडिया के पास ही रहेगी। आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज जडेजा और अश्विन की जोड़ी के सामने चारों खाने चित नजर आए। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर समेट भारत को 114 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब भारत की टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।

जडेजा के सामने नतमस्तक हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज, अश्विन की भी शानदार गेंदबाजी 

आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 62 जनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गए। कहीं से भी यह अहसास नही हुआ कि ऑस्ट्रेलिया भारत को एक विशाल लक्ष्य देगी। आज  मात्र 52 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए। अश्विन और जडेजा की जोड़ी के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं टिक सका। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने इसको को लंबा नहीं खींच सके वही लोग उसे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। उन्हें रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। इसके अलावा स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंडस्कॉन्ब, एलेक्स कैरी भी स्पिनरों के दबाव को नहीं खेल सके और एक के बाद एक पवेलियन लौटते बने। कंगारू की तरफ से ट्रेविस हेड 46 जनों के साथ सर्वोच्च स्कोर रहे जबकि मानस लागू से के नाम 35 रन रहे। इसके बाद तीसरा सर्वोच्च स्कोर मात्र 9 रनों का था जो कि स्टीवन स्मिथ ने बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले।

रोहित की आक्रामक पारी के बाद चेतेश्वर पुजारा ने फिनिश किया मैच

 इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही और खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल फिर से सस्ते में आउट हो गए। उनके साथी ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक पारी खेल रहे थे लेकिन वह रन आउट हो गए। रोहित ने 31 रन बनाए जिस दौरान उन्होंने मात्र 20 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के जड़े । इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी कुछ देर पिच में टिकने के बाद  पवेलियन लौट गए हालांकि इसके बाद मैच उतना बचा नहीं था। चेतेश्वर पुजारा एक छोर से टेके हुए थे और श्रीकर भारत ने उनका अच्छा साथ दिया। पुजारा ने जहां 31 रन बनाए तो श्रीकर भरत भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। अपना 100वा टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने चौका जड़ इस मैच को समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले नाथन लियोन को दूसरी पारी में भी 2 विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263-10 (78.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: ख्वाजा 81(125), हैंड्सकॉम्ब 72(142) 

बॉलिंग: शमी 4/60, अश्विन 3/57 

भारत पहली पारी 262-10 (83.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: अक्षर 74(115), कोहली 44(84) 

बॉलिंग: लियोन 5/67, टी मर्फी 2/53 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 113-10 (31.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: हैड 43(46), लबसचगने 35(50)

 बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 7/42, अश्विन 3/59 

भारत दूसरी पारी 118-4 (26.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: चेतेश्वर पुजारा 31(74), रोहित शर्मा (सी) 31(20) 

बॉलिंग: नाथन लियोन 2/49, टोड मर्फी 1/22

परिणाम: भारत 6 विकेट से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad