हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में किया प्रवेश
- पिछली बार फाइनल में तो इस बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दी मात
- इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
आज भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हरा दिया है और इस हार से भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पिछली बार भी 2020 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिले 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
हीली और मूनी ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत, फिर गार्डनर ने दिखाया फिनिशिंग टच
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हिली और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों ओपनर के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान मैग लैनिंग और एशले गार्डनर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इस बीच गार्डनर ने आक्रामक पारी खेली और 18 गेंदों में 5 चौकों के साथ 31 रन बनाए। दूसरी छोर से कप्तान लैनिंग आखिरी गेद तक पिच पर टिकी रही। लैनिंग ने 34 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के साथ 49 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से शिखा पांडे ने दो विकेट चटकाए तो दीप्ति शर्मा तथा राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
जेमिमाह रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की पारियां भी नहीं बचा सकी भारतीय टीम को
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और भारतीय टीम ने सिर्फ 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और वह भी जल्दी पवेलियन लौट गई। एक समय पर भारत ने 28 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े यह साझेदारी अच्छी लग रही थी लेकिन हरमनप्रीत कौर यहां पर रन आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद भारतीय महिला टीम की ओर से कोई भी लंबी साझेदारी नहीं हुई। आलम यह रहा कि टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं और 5 विकेट से यह मुकाबला गवा दिया। भारतीय महिला टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 43 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे वही दीप्ति शर्मा 17 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गार्डनर और डार्सी ब्राउन को दो-दो विकेट मिले।
Australia Women vs India Women Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, 5 रन से भारतीय टीम को हरा किया फाइनल में प्रवेश https://t.co/mImziHmC6P
— CRIC ADDA (@adda_cric) February 23, 2023
#INDWvsAUSW #WomensT20WorldCup #INDvsAUS
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 172-4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मूनी 54(37), लैनिंग (c) 49(34)
बॉलिंग: शिखा पाण्डेय 2/32, दीप्ति शर्मा 1/30
भारत 167-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: हरमनप्रीत कौर (c) 52(34), जेमिमा रोड्रिग्स 43(24)
बॉलिंग: डार्सी ब्राउन 2/18, एशले गार्डनर 2/37
Write a Comment