हाइलाइट्स
- इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रुक के पहली पारी में शतकीय पारियां
- दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शतक जड़ सेट किया प्लेटफार्म
- न्यूज़ीलैंड ने इस सीरीज को किया 1-1 से बराबर
इस दौर में जहां लोग टी20 क्रिकेट को अहमियत देते हैं जिसमें लोग चाहते हैं कि खेल जल्दी खत्म हो जाए तथा मुकाबला रोमांच से भरपूर हो। आज विश्व भर में अलग अलग T20 लीग खेली जाती है। इस दौर में जहां लोग लिमिटेड ओवर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। ऐसे में में अब टेस्ट क्रिकेट का रोमांच धीरे धीरे कम हो रहा है लेकिन इस दौर में भी जहां टेस्ट क्रिकेट को एक बोर गेम के रूप में देखा जाता है। ऐसे में कुछ टेस्ट ऐसे भी होते हैं जो आखरी दिन तक खेले जाते हैं या कहें कि जब तक दोनों टीमों की दो पारियां खत्म नहीं हो जाती है तब तक जीत किसकी होगी यह कहा नहीं जा सकता है। यही हुआ आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले के बीच। इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां पर उनको टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के आसपास भी नजर नही आ रही थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ यही हाल था और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तथा गेंदबाज, दोनों इंग्लैंड की टीम के सामने बेबस नजर आ रहे थे। इसी का आलम था कि न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा लेकिन फॉलोऑन खेल कर भी जिस तरीके से न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की वह काबिले तारीफ है। सिर्फ 1 रन से इस मैच को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया और अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
इंग्लैंड का पहली पारी में विशाल स्कोर, फिर कीवियों को 209 रनों पर समेटा
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय काफी हद तक सही भी रहा। न्यूजीलैंड ने मात्र 21 रनों ही इंग्लैंड के पर 3 विकेट झटक लिए लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रुक ने ऐसी बल्लेबाजी की कि न्यूजीलैंड को किसी भी तरह की वापसी करने का मौका नहीं दिया। हैरी ब्रुक ने जहां 186 रनों की विशाल पारी खेली तो जो रूट 153 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा हालांकि सिर्फ स्टोक्स ही ऐसे बल्लेबाज थे जो 20 के आंकड़े से ऊपर पहुंचे। इस तरह पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। उसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी शुरू की और एक के बाद एक विकेट वे गंवाते गए। इंग्लैंड के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ब्रॉड के सामने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। न्यूजीलैंड की पारी का आलम यह था कि उनके गेंदबाज टिम साउदी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टिम साउदी ने यहां पर आक्रामक पारी खेली और 5 चौकों और छह छक्कों के साथ 73 रन बनाए। उनके अलावा टॉम ब्लंडेल और टॉम लैथम क्रमशः 38 रन और 35 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड पहली पारी में 209 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में जहां स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 विकेट मिले तो जैक लीच और जेम्स एंडरसन को तीन-तीन विकेट मिले।
न्यूजीलैंड ने पहले फॉलोऑन टाला, फिर इंग्लैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 209 रनों पर समेटने के बाद उसे फॉलोऑन खेलने को दिया और यहां से लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन यहां पहले उसके सलामी बल्लेबाजों ने 149 रनों की साझेदारी निभाई। उसके बाद केन विलियमसन दीवार की तरह खड़े रहे तथा इस पारी में लगभग सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए। टॉम लैथम और डेवोन कन्वे क्रमशः 83 और 61 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन ने इस बार अच्छी पारी खेली और 132 रन उन्होंने बनाए। इसके अलावा डेरी मिचल 54 तथा टॉम ब्लंडेल भी 90 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन टाल दिया तथा इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि ठीक ठाक रही लेकिन उनके कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने के बाद बड़ा स्कोर नहीं कर सके। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट ने दूसरी पारी में भी अच्छी पारी खेली। जो रूट 95 रन रन बनाकर आउट हुए उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए जबकि बेन फोक्स 35 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन तो न्यूजीलैंड को थी 1 विकेट की दरकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने नवां विकेट 251 रनों पर गवाया। यहां से न्यूजीलैंड को एक विकेट की दरकार थी तो इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 7 रनों की दरकार और थी। इस बीच जेम्स एंडरसन ने चौका जड़ा लेकिन नील वैगनर की गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए और इस से न्यूजीलैंड 1 रन से यह मुकाबला जीत गई।
NZ vs ENG Highlights: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर, देखिए किस तरह से न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन टाल अंग्रेजों को चटाई धूल, मात्र 1 रन से इंग्लैंड ने गंवाया मैच https://t.co/Rbce8BxMVj #ENGvsNZ #NZvENG #TestCricket
— CRIC ADDA (@adda_cric) February 28, 2023
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी 435-8 दिन (87.1 ओवर)
बल्लेबाजी: हैरी ब्रूक 186(176), रूट 153(224)
बॉलिंग: मैट हेनरी 4/100, एम ब्रेसवेल 2/54
न्यूजीलैंड पहली पारी 209-10 (53.2 ओवर)
बल्लेबाजी: साउथी (सी) 73(49), टॉम ब्लंडेल (wk) 38(79)
बॉलिंग: ब्रॉड 4/61, जेम्स एंडरसन 3/37
न्यूजीलैंड दूसरी पारी 483-10 (f/o) (162.3 ओवर)
बल्लेबाजी: विलियमसन 132(282), टॉम ब्लंडेल (wk) 90(166) बॉलिंग: जैक लीच 5/157, रॉबिन्सन 1/84
इंग्लैंड दूसरी पारी 256-10 (74.2 ओवर)
बल्लेबाजी: जो रूट 95(113), बेन फोक्स (wk) 35(57)
बॉलिंग: नील वैगनर 4/62, टिम साउथी (c) 3/45
Write a Comment