Ads Area

IND vs AUS 3rd Test day 1 Highlights: पहली पारी में सस्ते में सिमटने के बाद भारत ने गेंदबाजी में दिखाया दम, जडेजा ने झटके चारों विकेट, आस्ट्रेलिया अभी भारत से 47 रनों से है आगे



  हाइलाइट्स 

  • भारत को 109 रनों पर ऑल आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन 
  • 5000 रन और 500 विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा
  • इस मैच में उमेश यादव और शुभमन गिल को मिला मौका 

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन भारत पर हावी होती नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले भारत को सस्ते में समेटा तथा इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह भारत से 47 रन अभी आगे है। इस मैच में भारतीय टीम मात्र 109 रनों पर सिमट गई जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे। क्रीज पर कैमरन गरीब तथा पीटर हैंडस्कॉन्ब टिके हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय उल्टा साबित हुआ और भारतीय टीम ने लगातार एक के बाद एक विकेट खोए। भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि खराब नहीं थी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े थे। भारत का पहला विकेट 27 रनों पर गिरा जब रोहित शर्मा स्टंप आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद तो मानो की विकेटों का पतझड़ सा लग गया। जो भी नया बल्लेबाज क्रीज पर आया वह बिना स्कोर बोर्ड को परेशान किए चलते बना। भारतीय टीम की हालत इतनी खस्ता थी कि एक ही बल्लेबाज ऐसा रहा जिसने 50 से ऊपर गेंदे खेली। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों का सामना किया।  इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 गेंदों से ज्यादा गेंदे नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले विराट कोहली भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे  विराट कोहली ने 22 रन बनाए। इसके अलावा दूसरे सर्वोच्च इसको शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 21 रनों का योगदान दिया। जहां सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे वही उमेश यादव ने दिखाया कि क्यों उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उमेश यादव ने हालांकि सिर्फ 17 रन ही बनाए लेकिन  उन्होंने इस पारी में 2 छक्के और एक चौका लगाया। इस तरह से भारतीय पारी मात्र 109 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से M Kuhnemann  को 5 विकेट मिले जबकि अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए।

उस्मान का पचासा, तो जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरुआत की लेकिन उनकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रनों के स्कोर पर  पर जडेजा ने ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद  मारनस लाबूशेन  और उस्मान ख्वाजा के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि मारनस लाबूशेन को भी जडेजा ने जल्द ही आउट कर दिया था लेकिन जिस बॉल में मारनस लाबूशेन आउट हुए थे वह नो बॉल करार दे दी गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारत को किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया। जब दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी तब जडेजा ने ही फिर से इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इस बार मारनस लाबूशेन को बोल्ड आउट कर दिया।  इसके थोड़ी देर बाद पचासा जड़ चुके उस्मान ख्वाजा को भी जडेजा ने चलता किया। उस्मान ख्वाजा के बाद स्टीवन स्मिथ, जो की पिच पर जम चुके थे, उनको भी जडेजा ने आउट किया। अभी तक इस पारी में उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।  उस्मान ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा मारनस लाबूशेन  31और स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए।  ऑस्ट्रेलिया के जो 4 विकेट गिरे वे सब रवींद्र जडेजा ने लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी हालांकि किफायती गेंदबाजी की।

  

संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी 109-10 (33.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: कोहली 22(52), शुभमन गिल 21(18) 

बॉलिंग: एम Kuhnemann 5/16, लियोन 3/35

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 156-4 (54 ओवर)

बल्लेबाजी: उस्मान ख्वाजा 60(147), मारनस लाबूशेन 31(91) 

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 4/63, उमेश यादव 0/4

स्टंप्स - ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad