Ads Area

IND vs AUS 3rd Test day 2 Highlights:भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो जारी, नाथन लियोन ने घातक गेंदबाजी से भारत को बैकफुट पर धकेला, कंगारुओं को जीत के लिए मिला मात्र 76 रनों का लक्ष्य



हाइलाइट्स 

  • नाथन लियोन ने 64 रन देकर चटकाए 8 विकेट और इस मैच में कुल 11 विकेट उनके नाम
  • तीसरा टेस्ट मैच जीतने की कगार पर खड़ी आस्ट्रेलिया 
  • दुसरी  पारी में चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम की तरफ से बनाई सबसे ज्यादा 59 रन

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला गया जिसमें पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को डोमिनेट किया और अब मात्र 2 दिनों के खेल के पश्चात ही ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच जीतने की कगार पर खड़ी है।  ऑस्ट्रेलिया के  गेंदबाज नाथन लियोन की घातक गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में भारत की टीम 163 रनों पर ही सिमट गई।  भारत का आखिरी विकेट गिरते ही दूसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए मात्र 76 रनों का लक्ष्य ही मिला है जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कठिन नहीं होगा।

अश्विन और उमेश ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेटा 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रनों से खेलना शुरू किया लेकिन जिस तरीके से कल ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की आज वे ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। आज का पहला विकेट और टीम का पांचवां विकेट 186 रनों के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 11 रनों के अंदर खो  दिए।  पहले दिन 4 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को आज हालांकि कोई सफलता नहीं मिली लेकिन रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की, दोनों गेंदबाजों को तीन-तीन विकेट मिले। 

इस बार भी भारतीय बल्लेनाजों का फ्लॉप शो, सिर्फ पुजारा ही खेल पाए अच्छी पारी

ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में 88 रनों से पीछे थी और भारतीय टीम के बल्लेबाजों से ही उम्मीद थी कि वे पहली पारी से इस बार बेहतर खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली पारी की ही तरह ना तो भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई और ना ही कोई बड़ी पार्टनरशिप हुई। सबसे लंबी पार्टनरशिप श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई जिन्होंने 35 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी पार्टनरशिप ऐसी नहीं थी जिसमें 30 से ज्यादा रन जोड़े गए हो। जहां एक तरफ धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा जमे हुए थे। चेतेश्वर पुजारा ने इस बार भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने एक छोर से अपनी पारी जारी रखी। चेतेश्वर पुजारा अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन स्मिथ के एक असंभव से कैच से पुजारा को पवेलियन जाना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली और इसके बाद भारतीय पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी हालांकि पहली पारी की तरह इस बार भी अक्षर पटेल नॉट आउट रहे।

नाथन लियोन दिवस के शानदार गेंदबाजी, बनाया रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के महान और अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की और 8 विकेट नाथन लियोन ने चटकाए। इसके अलावा उन्होंने भारत की सरजमीं पर 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। साथ ही यह नाथन लियोन का करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा। नाथन लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किए।

संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी 109-10 (33.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: कोहली 22(52), शुभमन गिल 21(18) 

बॉलिंग: एम Kuhnemann 5/16, लियोन 3/35

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 197-10 (76.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: ख्वाजा 60(147) लबसचगने 31(91) 

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 4/78, अश्विन 3/44 

भारत दूसरी पारी 163-10 (60.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: चेतेश्वर पुजारा 59(142), श्रेयस अय्यर 26(27) 

बॉलिंग: नाथन लियोन 8/64, मिशेल स्टार्क 1/14

ऑस्ट्रेलिया को 76 रन चाहिए  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad