Ads Area

IND vs AUS 3rd Test day 3 Highlights: नहीं हुआ कोई करिश्माई चमत्कार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट मैच,भारत को 9 विकेट से दी पटखनी

 


हाइलाइट्स 

  • लगातार तीसरा मुकाबला इस दौरे का तीसरे ही दिन हुआ समाप्त 
  • इस दौरे में अपना पहला टेस्ट जीता ऑस्ट्रेलिया
  • 2- 1 के अंतर पर खड़ी अब यह श्रंखला



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला गया और तीसरे ही दिन की पहली ही सेशन में यह मुकाबला समाप्त हो गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकार थी और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत सिर्फ एक औपचारिकता मात्र थी हालांकि भारतीय टीम करिश्माई चमत्कार की उम्मीद कर रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला यहां पर 2-1 पर खड़ी है अगर ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मुकाबला भी जीत जाती है तो यह सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।

ट्रेविस हेड की बेहतरीन पारी, मार्नुस लाबूशेन ने दिया उनका साथ

भारत से मिले 76 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस बार बहुत ही खराब रही और 0 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। रविचंद्रन अश्विन भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की और शुरुआती 10 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिया। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नुस लाबूशेन पिच पर जम गए और फिर दोनों ने भारत को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया और यह मुकाबला 9 विकेट से उसने अपने नाम कर लिया इस पारी में ट्रेविस हेड ने 49 रनों अच्छी पारी खेली तो लाबूशेन भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे।


संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी 109-10 (33.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: कोहली 22(52), शुभमन गिल 21(18) 

बॉलिंग: एम Kuhnemann 5/16, लियोन 3/35

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 197-10 (76.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: ख्वाजा 60(147) लबसचगने 31(91) 

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 4/78, अश्विन 3/44 

भारत दूसरी पारी 163-10 (60.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: चेतेश्वर पुजारा 59(142), श्रेयस अय्यर 26(27) 

बॉलिंग: नाथन लियोन 8/64, मिशेल स्टार्क 1/14

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 78-1 (18.5 ओवर) 

 बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड 49(53), मारनस लबसचगने 28(58)

  बॉलिंग:  रविचंद्रन अश्विन 1/44, रवींद्र जडेजा 0/23

  परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad