Ads Area

BCCI Central Contract: जडेजा को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, वार्षिक अनुबंध की A+ कैटेगरी में मिली जगह, हार्दिक और अक्षर समेत कुछ खिलाड़ियों का हुआ प्रमोशन तो ईशांत- रहाणे को किया गया बाहर

BCCI central contract 2023, BCCI contract list with salary, BCCI central contract 2022, BCCI contract list 2022
जडेजा और हार्दिक एक मैच के दौरान 


हेडलाइंस

  • जडेजा हुए रोहित, कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल
  • चोट के बाद भी बुमराह का डिमोशन न होना रहा इस अनुबंध की हाईलाइट
  • रहाणे और इशांत शर्मा सहित भूवी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी को नही किया गया शामिल 

बीसीसीआई द्वारा अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें कई खिलाड़ियों का डिमोशन हुआ तो कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के चलते कॉन्टैक्ट लिस्ट में प्रमोट भी किया गया। इस सेंट्रल कांटेक्ट की खास बात यह रही कि रविंद्र जडेजा जो कि पहले A कैटेगरी में शामिल थे, वह A+ कैटेगरी में शामिल हो गए हैं जबकि केएल राहुल को A ग्रेड से बी ग्रेड में डाल दिया गया है।

अक्षर और हार्दिक पांड्या को भी हुआ फायदा, रहाणे को नही दिया गया अनुबंध  

जब बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कांटेक्ट की लिस्ट जारी की गई तब अक्षर पटेल जो पहले बी ग्रेड में शामिल थे उन्हें A ग्रेड में शामिल किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या को भी ए ग्रेड में प्रमोट किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी बी ग्रेड में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जो कि अब भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। साथ ही मयंक अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी यहां पर शामिल नहीं किया गया है। वही शार्दुल ठाकुर को भी बी ग्रेड से C ग्रेड में ड्रॉप कर दिया गया है जबकि संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, ईशान किशन, दीपक हुडा, कुलदीप यादव आदि को C ग्रेड में जगह मिली है।

यह खिलाड़ी को दिया गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बुमराह को नहीं हुआ कोई नुकसान 

 A+ कैटेगरी की बात करें तो यहां पर रोहित शर्मा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम पहले से ही शामिल था और इसमें अब रविंद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है। A ग्रेड की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का नाम आता है। इसके बाद b-category पर चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल शामिल है। इसके अलावा C कैटेगरी की बात करें तो वहां पर उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर आदि खिलाड़ी शामिल हैं।

A+ श्रेणी

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 

A श्रेणी

हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल 

B श्रेणी

चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल 


C श्रेणी

उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत 

नोट:  

A+ कैटेगरी में शामिल किए गए खिलाड़ियों को सालाना ₹7 करोड़ दिए जाएंगे जबकि A कैटेगरी के खिलाड़ी 5 करोड़ रुपए पाएंगे, जबकि B कैटेगरी और C कैटेगरी के खिलाड़ियों को क्रमशः 3 करोड़  रूपए और 1 करोड़ रूपए सालाना मिलेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad