मुंबई इंडियंस महिला टीम खिताब जीतने के बाद जश्न मनाती हुई |
हेडलाइंस
- आईपीएल का पहला खिताब राजस्थान के नाम था, तो डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन की चैंपियन बनी मुम्बई इंडियंस
- नेट साइवर-ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच, तो हेली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजी गई
- यास्तिका भाटिया को उभरती हुई खिलाड़ी के रूप में किया गया सम्मानित
जब भी आईपीएल का जिक्र होता है, मुंबई इंडियंस का नाम जरूर लिया जाता है, एक ऐसी एक लौटी टीम जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं अब डब्ल्यूपीएल का जब कभी भी जिक्र किया जाएगा, वहां पर भी मुंबई इंडियंस का नाम जरूर याद आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने जीत लिया है। जी हां, पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी सफलता की सीढ़ी चढ़नी शुरू कर दी है। टीम ने बड़े धमाकेदार अंदाज में इस लीग की शुरुआत भी की थी और अंत भी बड़े शानदार अंदाज में किया। आपको बता दें कि, इस बार बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम उठाया गया था और पहली बार भारत में महिलाओं की फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेली गई। पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम आमने सामने हुई, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बड़ी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स से मिले 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
दिल्ली के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, तीन ही बल्लेबाज बना पाई 20 से अधिक रन
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय टीम के लिए उल्टा साबित नजर होता आया, जब टीम ने पहला विकेट 12 रनों पर गवां दिया और इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा 4 गेंदों में मात्र 11 रन ही बना सकी। इसके बाद एलिस कैप्सी भी आई और पवेलियन लौटी। दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय पर 35 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से टीम ने 73 रनों तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। परंतु जैसे ही यहां पर कैप और मैग लेनिंग आउट हुई, उसके बाद तो मानो विकेट का पतझड़ शुरू हो गया और टीम ने 79 रनों तक आते-आते 9 विकेट गंवा दिए और इस दौरान मात्र 6 रनों के अंदर टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन में थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राधा यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की तथा 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली तथा अंत तक वह नाबाद रही। राधा यादव की बदौलत ही दिल्ली महिला टीम 131 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। टीम के लिए हालांकि सबसे ज्यादा रन मैग लैनिंग ने बनाए। मैग लैनिंग ने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से हेली मैथ्यूज तथा वांग को तीन तीन विकेट मिले, जबकि मैली कैर ने दो सफलताएं हासिल की।
मुंबई इंडियंस की भी हुई खराब शुरुआत, नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद रहकर टीम को दिलाई जीत
इसके बाद अच्छे का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 13 रनों पर यस्तिका भाटिया के रूप में पहला विकेट खो दिया। इसके बाद हेली मैथ्यूज भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं और वह भी टीम के 23 रनों की योग में पवेलियन लौट गई। 2 विकेट जल्द गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स को किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया। दोनों महिला बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की अच्छी साझेदारी हुई, हालांकि इस दौरान हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यशाली रही तथा रन आउट हो गई, लेकिन हरमनप्रीत कौर के रन आउट होने से मैच पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा और इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मैली कैर ने नेट साइवर-ब्रंट के साथ मिलकर यह मैच फिनिश किया। साइवर-ब्रंट ने शानदार पारी खेली तथा वह 55 गेंदों में 7 चौकों के साथ 60 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 37 तो मैली कैर ने 14 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल महिला की तरफ से राधा यादव और जेस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला।
इस सीजन बने यह रिकॉर्ड, भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा का रहा जलवा
पहले सीजन में मेग लैनिंग सर्वोच्च स्कोरर रही। मेग लैनिंग ने इस सीजन में 345 रन बनाए इसके अलावा शेफाली वर्मा का इस सीजन में सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा, जो कि 185.29 का था। इस दौरान उच्चतम स्कोर सोफी डिवाइन के बल्ले से आया था जिन्होंने गुजरात जेंट्स की विरुद्ध 36 गेंदों में 99 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में भी सोफी डिवाइन का नाम आता है जिन्होंने 13 छक्के लगाए। उनके साथ शेफाली वर्मा भी 13 छक्के लगाकर संयुक्त स्थान पर रही। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हेली मैथ्यूज तथा एक्स्लेस्टोन के नाम रहे, जिन्होंने इस दौरान 16-16 विकेट अपनी झोली में डाले।
संक्षिप्त स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स महिला 131-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:लैनिंग (सी) 35(29), शिखा पाण्डेय 27(17)
बॉलिंग: हेले मैथ्यूज 3/5, वोंग 3/42
मुंबई इंडियंस महिला 134-3 (19.3 ओवर)
बल्लेबाजी: नेट साइवर-ब्रंट 60(55), हरमनप्रीत कौर (सी) 37(39)
बॉलिंग: राधा यादव 1/24, जेस जोनासेन 1/28
Write a Comment