हेडलाइन्स
- भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे
- ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना है जरूरी
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला जहां लो स्कोरिंग मुकाबला रहा था जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम की निगाहें इस मैच को जीतने पर भी रहेंगी। अगर भारत यह मुकाबला भी जीत जाती है तो वह यह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारत टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की होगी वापसी, टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
पहले मुकाबले में जहां हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी अब रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं और वह अब दूसरे तथा तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। भारतीय टीम की बात करें तो टीम में कोई भी बदलाव नहीं होने की आशंका है, हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए एक अहम मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि T20 में तो वह बेहतर है लेकिन अभी तक एकदिवसीय में वह खुद को साबित नहीं कर सके है। इसके अलावा पहली मैच में सस्ते में आउट होने वाले शुभमन गिल तथा ईशान किशन भी चाहेंगे कि इस मुकाबले में वह अच्छी शुरुआत करें। विराट कोहली भी पहले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। उनकी निगाहें भी इस मैच में फॉर्म में वापसी करने पर रहेगी। इसके अलावा केएल राहुल, हार्दिक पांड्या तथा रविंद्र जडेजा भी अपनी फॉर्म को यहां पर बरकरार रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में गहराई, लेकिन पिछले मैच में एक के बाद एक गवाएं थे विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी में गहराई नजर आती है। उसके पास नंबर 10 तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है। पहले मुकाबले में हालांकि उस गहराई का ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ और मात्र 188 रनों पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट गई थी। इस दौरान उनके आखिरी चार विकेट मात्र 4 रन पर गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच हारने के बाद यह एक करो या मरो की तरह मैच होगा। अगर वह यह मैच हार जाती है तो वह टेस्ट सीरीज के बाद एकदिवसीय सीरीज भी हार जाएगी। बल्लेबाजों में आस्ट्रेलियाई टीम के पास ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं और इस मैच में उनकी निगाहें रहेंगी कि इस मैच में स्कोर करें तथा मुकाबला जीत कर सीरीज को जिंदा रखें। गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बहुत बेहतर रहा था जिसमें मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस आदि ने शानदार गेंदबाजी की थी और इस मुकाबले में भी उनसे यही उम्मीद होगी।
Write a Comment