Ads Area

IND vs AUS 2nd ODI Highlights: विशाखापट्टनम में देखने को मिला ' द मिचेल स्टार्क शो', झटके 5 विकेट, दूसरे मुकाबले में भारत को मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त

IND vs AUS 2nd odi, IND vs AUS 2nd ODI Venue,ind vs aus odi highlights,ind vs aus odi highlights today
मिचेल स्टार्क विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते हुए 


हेडलाइन्स

  • ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीत सीरीज को किया 1-1 से बराबर 
  • मिचेल स्टार्क ने लिया ओडीआई करियर का  नौवां पंजा 
  • भारत का यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के बीच रहा तीसरा सबसे कम स्कोर 


 आईपीएल को शुरू होने में अभी हालांकि देर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने यहां दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की तथा भारत को 10 विकेट से करारी थमाई। जी हां, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा और आलम यह रहा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 117 रनों पर सिमट गई जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 11 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया 

 मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, विराट कोहली रहे सर्वोच्च स्कोरर

 इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी खास नहीं हुई।  पहले ही ओवर में शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। पहला विकेट 3 रनों पर गवां ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेजी से रन बटोरे लेकिन यहां रोहित शर्मा को भी मिचेल स्टार्क ने स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए और गए। उन्हें भी पहल ही गेंद में स्टार्क ने पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई । अभी बोर्ड में 48 रन ही जुड़े थे कि केएल राहुल भी स्टार्क का शिकार बन गए। केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद सीन एबॉट की एक गेंद पर कप्तान स्टीवन स्मिथ ने हार्दिक पांड्या का जबरदस्त कैच लपका जिस वजह से 49 रन पर भारतीय टीम के 5 विकेट गिर गए। 5 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने थोड़ी देर भारतीय पारी को संभाला लेकिन कोहली भी टीम के 71 रनों पर नाथन एलिस  की गेंद पर पगबाधा हो गए। कोहली के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा को ज्वाइन किया तथा दोनों ने भारतीय टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। हालांकि यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इस दौरान रविंद्र जडेजा आउट हो गए। रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय टीम को ऑल आउट होने में देर नहीं लगी और एक के बाद एक विकेट भारतीय टीम ने खोए। अक्षर पटेल हालांकि  फिर से टेस्ट मैचों की तरह दुरभाग्यशाली रहे और 29 रन बनाकर नाबाद रहे।भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया। इस तरह भारतीय टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला। स्टार्क ने 8 ओवरों में 53 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सीन एबॉट को तीन विकेट तो नाथन एलिस को दो विकेट मिले।

ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को नहीं दिया कोई मौका, 10 विकेट से जीता यह मैच

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने आक्रामक रुख अपनाकर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चाहे वह कोई भी भारतीय गेंदबाज हो, सभी के खिलाफ रन बनाए तथा भारतीय टीम को किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया। मिशन मार्स जहां 36  में 5 चौकों और 6 छक्कों के साथ लगातार दूसरा पचासा बनाने में कामयाब हुए तथा 66 रन बनाकर नाबाद रहे तो ट्रेविस हेड ने भी शानदार पारी खेली और  वे भी पचासा जड़ 51  रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य मात्र 11 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 11 की औसत रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों को भी इस मुकाबले में निराशा हाथ लगी तथा कोई भी विकेट चटका सके।

संक्षिप्त स्कोर 

 भारत 117-10 (26 ओवर) 

बल्लेबाजी: कोहली 31(35), अक्षर 29(29) 

बॉलिंग: स्टार्क 5/53, एबॉट 3/23 

 ऑस्ट्रेलिया 121-0 (11 ओवर)

बल्लेबाजी: मिशेल मार्श 66(36), ट्रैविस हेड 51(30) 

बॉलिंग: अक्षर पटेल 0/25, मोहम्मद शमी 0/29

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad