Ads Area

IPL 2023: स्टार स्पोर्ट्स ने जारी की आईपीएल 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट, ये नामचीन हस्तियां आयेंगे नजर, भारतीय क्रिकेट की आवाज से मशहूर शख्स का नाम गायब

IPL 2023 commentators list


इस महीने के अंत यानी 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 के लिए टीमें तो कब से अभ्यास करने में जुट गई है। वहीं अब आईपीएल के ब्रॉडकास्टर पार्टनर ने भी कमर कस ली है तथा कॉमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। मैच चाहे किसी भी स्पोर्ट्स का हो, चाहे वह फुटबॉल का हो, क्रिकेट हो चाहे हॉकी का हो, सभी में का एक बहुत बड़ा रोल रहता है जिससे दर्शकों में देखने या ना देखने का उत्साह रहता है। आपको बताते चलें कि, इस बार दो अलग-अलग कंपनियों द्वारा ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स खरीदे गए हैं जहां टीवी के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है वही डिजिटल राइट्स के अधिकार वायकॉम के पास है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जब कॉमेंटेटर की लिस्ट जारी की गई तो हैरानी तब हुई जब उस लिस्ट में से हर्षा भोगले और रवि शास्त्री जैसे नामचीन कॉमेंटेटर का नाम गायब था। सूत्रों के अनुसार आकाश चोपड़ा की तरह हर्षा भोगले और रवि शास्त्री भी अब जिओ सिनेमा में कॉमेंटेटर के तौर पर दिखाई देंगे।


वीरेंद्र सहवाग सहित ये खिलाड़ी करते दिखेंगे हिंदी भाषा में कॉमेंट्री 

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में हिंदी भाषा में कमेंट्री करने वाली टीम का ऐलान कर दिया है। हिंदी में पूरे आईपीएल सीजन के दौरान आपको वीरेंद्र सहवाग,मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वही इस बार अजय मेहरा तथा पदमजीत शेरावत का नाम भी इस टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा जतिन सप्रू, इरफान पठान, दीप दासगुप्ता, संजय मांजरेकर जैसे भी कुछ नाम है जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए रेगुलर कमेंट्री करते हैं।

सुनील गावस्कर संग डेनियल मॉरीसन जैसे ढेर सारी विदेशी चेहरे करेंगे इंग्लिश में कॉमेंट्री  

इंग्लिश कमेंट्री टीम की बात करें तो यहां पर सुनील गावस्कर के रूप में एक ही भारतीय चेहरा नजर आता है। इसके अलावा अन्य सभी चेहरे विदेशी हैं जिनमें जैक कैलिस, केविन पीटरसन, टॉम मूडी, डेनियल मॉरिसन, डेविड हसी आदि शामिल है।

इन भाषणों में भी सुन सकेंगे कमेंट्री, यहां भी आयेंगे नामचीन हस्तियां नजर

हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी रीजनल लैंग्वेजेस में इस बार आईपीएल में कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी जिसमें तमिल, तेलुगू,मलयालम,कन्नड़, मराठी, गुजराती, बांग्ला आदि जैसी भाषाएं शामिल रहेंगी और रीजनल भाषाओं में मुरली विजय, अशोक डिंडा, बद्रीनाथ, श्रीकांत जैसे चेहरे नजर आएंगे।

नीचे हमने आपको अलग-अलग भाषाओं में कमेंटेटर्स की लिस्ट दी है।

अंग्रेजी: 

सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डेनियल मॉरिसन और डेविड हसी।

हिंदी:

वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीपदास गुप्ता, अजय मेहरा, पदमजीत सहरावत, जतिन सप्रू।

तमिल: 

श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, मुरली विजय, आरजे बालाजी, योमहेश, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, थिरुश कामिनी

तेलुगु: 

एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कल्याण कृष्णा डी, आशीष रेड्डी, कौशिक एनसी, एंकर रवि राकले

कन्नड़: 

विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली, पवन देशपांडे, अखिल बालचंद्र, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, गुंडप्पा विश्वनाथ, रूपेश शेट्टी

मराठी: 

अमोल मजुमदार, संदीप पाटिल, आदित्य तारे, नीलेश नाटू, प्रसाद क्षीरसागर

गुजराती: 

एस श्रीसंत, टीनू योहानन, शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन मनन देसाई,आकाश त्रिवेदी, नयन मोंगिया

बांग्ला: 

अशोक डिंडा, आरजे वरुण कौशिक, प्रदीप रॉय, पल्लब बसु, अभिषेक झुनझुनवाला


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad