देवीधुरा में पानी की किल्लत के चलते चार खाम सात ठोक के द्वारा मां बाराही मंदिर में 108 बार जलाभिषेक किया गया। आपको बता दें कि इस साल पानी के स्रोत, बारिश की एक बूंद ना गिरने के कारण सूखने की कगार पर है। फरवरी से ही इस बार गर्मी शुरू हो गई है। इसी को लेकर मंगलवार को मां बाराही मंदिर देवीधुरा में जलाभिषेक किया गया।
चार खाम सात थोक द्वारा किया गया जलाभिषेक, मौके पर ये रहे मौजूद
जलाभिषेक करने के दौरान चार खाम सात ठोक सहित क्षेत्र के और लोग भी शामिल रहे। मान्यता यह मानी जाती है कि, अगर 108 बार जलाभिषेक किया जाता है तो बारिश होने की आशंका होती हैm जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा भी की गई। बताते चलें कि 4 माह में सिर्फ 21 मिमी बारिश हुई है। इस कारण से पेयजल को लेकर ढेर सारी समस्याएं खड़ी है। जलाभिषेक करने वालों में पुजारी दीपक जोशी, हर सिंह मेहरा, प्रकाश सहित और भी लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
यह है जलाभिषेक करने को लेकर मान्यता, दुसरे मंदिर को लेकर मानी जाती है परंपरा
यह पहली बार नहीं है जब जलाभिषेक किया गया। पहले भी बारिश को लेकर इसी तरह की पूजा अर्चना की गई थी। यह मान्यता बाराही मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर दूर घटोत्कच मंदिर को लेकर जुड़ी हुई है। यहीं पर बारिश रोकने का हो या फिर बारिश कराने का हो, पूजा होती है। मंदिर में जलकुंड भी बना है जहां पर बारिश कराने के लिए साथ घड़े जल डाला जाता है। इस कुंड से भी बारिश होगी या नहीं होगी कि बारे में पता चलता है। पानी डालने से पहले यहां पर 3 दिन शुद्धता रखी जाती है इसके बाद चौथे दिन सात व्यक्ति जोकि शुद्धता का पालन करते हैं, उनके द्वारा साथ घड़े जल इसमें डाला जाता है। यह भी बताया जाता है कि अगर अगर साथ घड़ों से डाले गए पानी से कुंड पूरा भर जाता है तो बारिश होने की आशंका होती है।
Write a Comment