हेडलाइंस
- भारत ने 5 विकेट से जीता यह मुकाबला
- केएल राहुल का रहा अहम योगदान, बनाए 75 रन
- ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला मुकाबला करो या मरो की स्थिति में
- जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आज पहला मैच खेला गया जिस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी जंग देखने को मिली और इस जंग को भारत ने अंततः आप अपने नाम किया। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। इसी जीत के साथ भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी, मिचेल मार्श रहे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने सही भी ठहराया, जब मात्र 5 रनों के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद हालांकि स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्च के बीच 72 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। इस बीच कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया तथा विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। स्टीव स्मिथ के पवेलियन लौटने के बाद मार्नस लबूशेन ने मार्श के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच मिचेल मार्श ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक के बाद भी उन्होंने तूफानी पारी खेली जारी रखी, लेकिन जडेजा उनकी इस तेजतर्रार पारी को रोकने में कामयाब रहे। जडेजा ने मिचेल मार्श को शतक नहीं बनाने दिया। मिचेल मार्श जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे। मार्श 81 रन बनाकर आउट हुए।मिचेल मार्श की आक्रामक पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस दौरान 70 रन सिर्फ चौके और छक्कों के सहारे बनाए। मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके तथा 5 छक्के जड़े।और जब हुए बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 रनों के ऊपर के आंकड़े को छुए गा लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा देर नहीं लगी और एक के बाद एक विकेट आस्ट्रेलियाई टीम ने गवाएं। आलम यह रहा कि, आखिरी चार विकेट ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 4 रनों पर खो दिए। वहीं आखिरी छह विकेट ऑस्ट्रेलिया के 77 रनों पर गिरे। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को दो विकेट मिले।भारत की भी रही खराब शुरुआत, केएल राहुल और जडेजा ने संभाली पारी
इसके बाद 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे ईशान किशन और शुभमन गिल भारतीय टीम को अच्छी साझेदारी दिलाने में नाकाम रहे। भारत ने मात्र 5 रनों के स्कोर पर ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी पवैलियन चलते बने। दोनों को स्टार्क ने पगबाधा आउट किया। अभी कुछ और रन पारी में जुड़े ही थे कि, शुभमन गिल भी आउट हो गए। उनको भी मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई। 39 रनों के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हुईं। दोनों ने 44 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज़ पिच पर जम चुके थे लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने हार्दिक पांड्या को बाउंसर पर कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। पांड्या के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने केएल राहुल का साथ दिया। दोनों ने इसके बाद कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने पारी आगे बढ़ाने के दौरान किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया और चाहे वह खेल राहुल हो चाहे रविंद्र जडेजा,दोनों ने धैर्य से अपनी-अपनी कार्यों को आगे बढ़ाया। इस बीच केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने कुछ बाउंड्री अभी अपने खाते में जमा कीं। इसके बाद भारत के लिए मैच जीतना बस औपचारिकता थी और इस औपचारिकता को रविंद्र जडेजा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में दो चौके जड़ समाप्त किया। जडेजा ने केएल राहुल का अच्छा साथ दिया तथा 45 रन बनाकर जडेजा नाबाद रहे। इस बीच उन्होंने 5 चौके भी लगाए। साथ ही केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेली और वह भी नाबाद 75 रन बनाकर, जिसमें 7 चौके एक छक्का शामिल था ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की स्टार के नाम तीन सफलताएं शामिल रही। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को दो विकेट मिले।संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 188-10 (35.4 ओवर)
बल्लेबाजी: मिशेल मार्श 81(65), जोश इंगलिस (wk) 26(27)
बॉलिंग: शमी 3/17, सिराज 3/29
भारत 191-5 (39.5 ओवर)
बल्लेबाजी: केएल राहुल (wk) 75(91), रवींद्र जडेजा 45(69)
बॉलिंग: मिचेल स्टार्क 3/49, मार्कस स्टोइनिस 2/27
Write a Comment