हेडलाइंस
- स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी, पैट कमिंस सीरीज से हुए बाहर
- पहले मैच में रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए आएंगे नजर
- तीन मैचों की सीरीज का आगाज होगा आज से
टेस्ट सीरीज को फतह करने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका आगाज आज से होगा। आज पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराया था और इसी के साथ लगातार चौथी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार थमाई तथा ट्रॉफी को अपने पास रखा।
पहले मैच में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी, इन खिलाड़ियों की हुई है वापसी
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारण से पहले मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इस वजह से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या एकदिवसीय मैच में भी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम की की बात करें तो बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन के मैदान में उतरने की उम्मीद है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर केएल राहुल, उसके बाद सूर्यकुमार यादव तथा कप्तान हार्दिक पांड्या का नंबर आता है। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी करने वाले टीम इंडिया के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का खेलना भी तय लग रहा है। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर के खेले जाने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्श और मैक्सवेल की हुई वापसी, डेविड वॉर्नर भी आएंगे खेलते हुए नजर
ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में भारत को तीसरे और आखिरी टेस्ट के अलावा कभी भी टक्कर देते हुए नहीं नजर आई थी। हालांकि एकदिवसीय स्क्वेड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, भारत से एक कदम आगे नजर आती है। उसके पास बल्लेबाजों में जहां डेविड वॉर्नर ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी है वही कैमरून ग्रीन भी आज खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिनरों में एडम जांपा जिनका भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है उनके ऊपर भी बहुत बड़ा दारोमदार रहेगा। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी भी आज खेलते हुए देखेंगे।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक , जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
स्टीव स्मिथ (c) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा #TeamIndia trained at the Wankhede Stadium ahead of the 1st ODI against Australia.
।
Snapshots from the same 📸📸#INDvAUS pic.twitter.com/UuaBhjbCaC
Write a Comment