सनराइजर्स हैदराबाद का नाम भी ऐसी चुनिंदा टीमों में आता है जो नियमित सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाती है हालांकि पिछले 2 साल टीम के लिए सफर आसान नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद को 2013 में इंट्रोड्यूस किया गया था, जब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स से बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद रखा गया। डेक्कन चार्जर्स, अगर आपको याद हो, तो यह वही टीम थी जिसने 2009 के आईपीएल सीजन के खिताब अपने नाम किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की समस्या पिछले कुछ सीजन से बढ़ती हुई नजर आई है। 2021 के आईपीएल जहां डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान थे लेकिन वॉर्नर की खराब फॉर्म के चलते न सिर्फ उनको कप्तानी से हटाया गया बल्कि उनको टीम ने प्लेइंग इलेवन में जगह देने से भी दूरी बना ली। इसके बाद केन विलियमसन को टीम की कमान दी गई और 2022 में भी विलियमसन ही टीम के कप्तान थे लेकिन उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और विलियमसन का बल्ला भी इस दौरान खामोश नजर आया आलम यह रहा कि, हैदराबाद में विलियमसन को कप्तान के तौर पर तो हटाया ही, साथ ही उन्हें इस साल रिटेन भी नहीं किया गया। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के साथ आगाज करेगी चलिए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद कब कब और किस किस टीम के साथ इस सीजन मैच खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद: खिलाड़ी
एडन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।
Write a Comment