आईपीएल की सबसे कमजोर टीमों में अगर बात की जाए तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर आता है हालांकि पिछले कुछ सीजन से टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। टीम का प्रदर्शन पिछले साल ठीक-ठाक रहा था और इस बार दिल्ली कैपिटल के नियमित कप्तान टीम के साथ नहीं होंगे। ऐसे में नए कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए डेविड वॉर्नर के सामने यह सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा कि, वह फिर से प्ले ऑफ में जगह बनाएं। इसके अलावा इस बार टीम की वाईस कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स इस बार आईपीएल सीजन का आगाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के विरुद्ध मैच खेलकर करेगी, जो कि 1 अप्रैल को खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली कैपिटल्स के स्केड्यूल के बारे में आपको जानकारी देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स: टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान , कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव।
Write a Comment