Ads Area

IPL 2023 team's jersey: एक नजर सभी टीमों की जर्सी पर, अपनी पसंदीदा टीम की देखें जर्सी

Ipl 2023,IPL 2023 CSK jersey,RCB Jersey 2023,KKR Jersey 2023,Ipl jersey 2023 rr


आईपीएल की 16 वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। गौरतलब है कि 31 मार्च से इस आईपीएल सीजन का आगाज होगा जहां गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इस बार सभी टीमों द्वारा उनकी नई जर्सी लांच की गई है और काफी मजेदार जर्सी में टीमें इस बार आपको देखने को मिलेगी। इस आर्टिकल में हमने आपको हर टीम की जर्सी के बारे में जानकारी दी है तथा टीम की जर्सी कैसी नजर आती है, यह भी आपको यहां पर देखने को मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स 

आईपीएल के उद्घाटन सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम द्वारा भी उनकी नई जर्सी का अनावरण किया गया है इस बार भी राजस्थान की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी।


कोलकाता नाइट राइडर्स 

दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में ज्यादा कुछ नहीं ऐड किया गया है। सिर्फ प्रिंसिपल पार्टनर ही टीम का बदला गया है। इस बार माय फैब 11 कोलकाता नाइट राइडर्स के principle partner के रूप में नजर आएगा


मुंबई इंडियंस 

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की जर्सी का अनावरण 10 मार्च को किया गया था मुंबई की जर्सी पिछले साल की जर्सी की मुकाबले ज्यादा कुछ अंतर नजर नहीं आता है कुछ ही छोटी-छोटी एडिशन जर्सी में किए गए हैं l


सनराइजर्स हैदराबाद

 16 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी द्वारा आगामी आईपीएल सीजन के लिए जर्सी लांच की गई थी कृषि की बात करें तो जर्सी की पूरी बॉडी ऑरेंज कलर से सरोबार है जबकि स्लीव्स को काले रंग का शेड दिया गया है ऑरेंज आर्मी के नाम से भी इस टीम को जाना जाता है और यही नतीजा है कि जर्सी की कलर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 


गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस की पिछले साल की जर्सी और इस साल की जर्सी में बहुत कुछ फर्क नजर नहीं आता है। गौरतलब है कि अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस खिताब जीतने में कामयाब रही थी। टीम की जर्सी में एक ⭐ भी ऐड किया गया है जो कि लोगो के ऊपर नजर आयेगा। यह उनके पिछले साल खिताब जीतने को दर्शाता है। इसके अलावा टीम की जर्सी के रंग में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस बार भी टीम नेवी ब्लू जर्सी में ही नजर आएगी।


दिल्ली कैपिटल्स  

इस साल दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पिछले साल की जर्सी के मुकाबले मजेदार बनाई गई है। जर्सी के स्लीव्स को इस बार पूरे लाल रंग से सराबोर किया गया है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत एक भयानक एक्सीडेंट के चलते इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।



लखनऊ सुपरजाइंट्स

इस बार लखनऊ सुपर जेंट्स की जर्सी के कलर में बदलाव देखने को मिलेगा। लखनऊ सुपरजाइंट्स भी गुजरात टाइटंस की लिस्ट में आती है जिसने 2022 में अपना उद्घाटन सीजन खेला था इस बार भी किए राहुल ही टीम की अगुवाई करेंगे। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad