Ads Area

Devidhura News: देवीधुरा क्षेत्र के भैसर्क गांव में नवरात्र के रात्रि जागरण को लेकर इंतजार हुआ खत्म, पहले गंगा स्नान फिर रात्रि जागरण को दिया जाएगा अंजाम, गंगा स्नान के दौरान ये लोग रहे मौजूद

 

Devidhura news, champawat breaking news, Chaitra Navratri

हेडलाइंस

  • आज से शुरू हुआ हिंदू नववर्ष का साल
  • भैसर्क गांव में होगा इस दौरान रात्रि जागरण
  • नवमी के दिन पूजा के साथ होगी जागरण की समाप्ति

चैत्र नवरात्र को लेकर हर जगह तैयारियां जोरो जोरो पर चल रही है। इस दौरान अनेकों जगह चैत्र नवरात्रि के दौरान रात्रि जागरण भी होता है। इसी को लेकर देवीधुरा के भैसर्ख गांव में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब काफी समय बाद गांव में रात्रि जागरण का इंतजार भी खत्म हो गया है। वर्ष 2021 के बाद यह पहला मौका होगा, जब चैत्र नवरात्र के दौरान रात्रि जागरण का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है।

देवताओं का किया गया गंगा स्नान, इस दौरान ये लोग रहे मौजूद 

जागरण की प्रोग्राम को लेकर मंगलवार को देवताओं समेत गांव के निवासियों का दल हरिद्वार की ओर रवाना हुआ। हरिद्वार में देवताओं को गंगा स्नान कराया गया साथ ही अन्य लोगों ने भी इस दौरान गंगा स्नान को अंजाम दिया। गंगा स्नान के दौरान देवताओं के बर्तन भी धोए गए। तत्पश्चात वहां पर पूजा पाठ किया गया। इसके बाद सभी लोग घर की ओर लोटेंगे। इस दौरान अमर सिंह,कुंदन सिंह, पान सिंह आदि के अलावा तारा सिंह चम्याल  हरीश चम्याल अन्य लोग भी गंगा स्नान के साक्षी बने।

यह भी पढ़ें:

एक नजर सभी टीमों की जर्सी पर, अपनी पसंदीदा टीम की देखें जर्सी 

जानें गुजरात टाइटंस का आगामी आईपीएल सीजन का शेड्यूल, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा पहला मुकाबला


इस इस दिन होता है रात्रि जागरण, आखिरी दिन होगी पूजा

गंगा स्नान कर लौटने के बाद पहले दिन का जागरण का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पांचवें नवरात्र यानी पंचमी को तथा आखिरी जागरण अष्टमी को होगा। इस दौरान जहां अष्टमी के दिन रात भर जागरण होगा तो आखरी दिन यानी नवमी को मंदिर में पूजा करने के साथ यह नवरात्र समाप्त किया जाएगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad