हेडलाइंस
- सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लगातार तीन एकदिवसीय मैचों में शून्य पर पवेलियन लौटने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
- ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-1 के अंतर से गंवाने के बाद ओडीआई सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा की शानदार गेंदबाजी
- विराट कोहली ने आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में जड़ा अर्धशतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला गया और इस डिसाइडर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां भारत ने अपने नाम किया था वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से हार थमाई थी। इस मुकाबले में भी एक समय पर भारत के पक्ष की ओर जाते हुए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है तथा सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज की हार का बदला चुकाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली 270 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 248 रनों पर सिमट गई।
मिचेल मार्श की फिर से उपयोगी पारी, मुख्य बल्लेबाज रहे फिर से फ्लॉप
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के इस निर्णय को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने सही भी ठहराया। दोनों ने पहले दो मैचों की तरह ही यहां भी ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इस दौरान वह भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर आ रहे थे, हालांकि इसके बाद कुछ ही अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए। इसके बाद वॉर्नर और मार्नुस लाबूशेन के बीच 40 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई। इस दौरान हालांकि ज्यादा डॉट गेंदे खेलने के कारण दोनों बल्लेबाज दबाव में आकर बड़ा शॉट खेलकर आउट हुए। 138 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन इस साझेदारी को अक्षर ने स्टोइनिस को पवेलियन कर तोड़ा। इसके बाद जहां ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट भी गवाएं तो उन्होंने रन बनाने का मौका भी इस दौरान नहीं छोड़ा ऑस्ट्रेलिया की पारी 269 रनों पर सिमटी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए। मिचेल मार्श ने 47 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस दौरान उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया। गेंदबाजी में जहां हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को तीन-तीन विकेट मिले तो मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो सफलताएं हाथ लगी। रविंद्र जडेजा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी हालांकि उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की तथा 10 ओवर में मात्र 34 रन दिए।
रोहित- शुभमन की साझेदारी के बाद कोहली और केएल राहुल ने संभाली पारी, फिर लगातार विकेट गवांने से फिसला मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को इस बार कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इससे पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी लेकिन यहां पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की गई। इस दौरान जहां शुभमन गिल आहिस्ता आहिस्ता अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थी वही रोहित शर्मा आक्रामक रुख अपनाए बल्लेबाजी कर रहे थे हालांकि रोहित अपनी इस आक्रामक पारी को ज्यादा देर तक नहीं आगे बढ़ा पाए तथा 17 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों समेत 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के 77 रनों के योग पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। 2 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इस साझेदारी को एडम जाम्पा ने राहुल को आउट कर समाप्त किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल रन आउट हो गए । इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कोहली का साथ दिया तथा दोनों भारतीय टीम का स्कोर 185 रनों तक ले गए लेकिन 185 के स्कोर पर ही भारतीय टीम ने लगातार दो विकेट गंवा दिए। इस बार जहां जाट कोहली अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौटे तो सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर से रूठा हुआ नजर आया। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे मैच में पहली ही गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या तथा रविंद्र जडेजा के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस दौरान हार्दिक पांड्या एडम जांपा की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारतीय पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी तथा 248 रनों पूरी भारतीय टीम ऑल आउट गई। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए कोहली ने 54 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की पारी खेली ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एडम जांपा ने शानदार गेंदबाजी का मुशायरा पेश करते हुए 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए इसके एश्टन आगर को दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 269-10 (49 ओवर)
बल्लेबाजी:मिशेल मार्श 47(47), एलेक्स केरी (wk) 38(46)
बॉलिंग:हार्दिक पांड्या 3/44, कुलदीप यादव 3/56
भारत 248-10 (49.1 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 54(72),हार्दिक पांड्या 40(40)
बॉलिंग: एडम ज़म्पा 4/45, एश्टन आगर 2/41
Write a Comment