Source: Amar ujala |
हेडलाइंस
- पूर्णागिरि मेले में हुआ यह हादसा
- 5 लोगों की हुई मौत तो 8 लोग हुए गंभीर रूप में घायल
- हादसे में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा मुआवजा
बृहस्पतिवार को चंपावत जिले में चल रहे पूर्णागिरि मेले क्षेत्र में बस से कुचलकर 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके अलावा 8 लोग इस दौरान बुरी तरह घायल भी हो गए। घायलों में दो मासूमें भी शामिल हैं जबकि इस हादसे में जान गवांने वाले श्रद्धालुओं में दो पुरुष और 3 महिलाएं बताए जा रहे हैं।
ब्रेक प्रेशर लीक से हुआ ये हादसा, ड्राइवर हुआ हादसे के तुरंत बाद फरार
इस मामले में बताया जा रहा है कि बस चालक बस को पार्किंग स्थल पर पार कर रहा था लेकिन इस दौरान ब्रेक नहीं लगा जिस कारण से बस आगे को बढ़ती गई। ढलान में बस ke बेकाबू होने से कुछ श्रद्धालु इस बेकाबू बस की चपेट में आ गए। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर ही फरार हो गया इससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह ड्राइवर की लापरवाही है। बताया जा रहा है कि ब्रेक प्रेशर लीक होने से यह हादसा हुआ।
उत्तरप्रदेश के निवासियों के रूप में घायलों और मृतकों की पहचान
इस दुर्घटना में शामिल मृतक और घायल, सभी उत्तरप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह द्वारा इस बात की पुष्टि की गई तथा उनका कहना है कि गाड़ी संख्या UA 012, 3451 के ब्रेक प्रेशर लीक के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।इस दुर्घटना में दम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को मुख्यमंत्री ने एक-एक लाख रुपए के मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। वही घायलों को पुष्कर सिंह धामी ₹50000 का मुआवजा देंगे।
Write a Comment