देवीधुरा के मां बाराही धाम में 20 जून 2023 से शुरू होने जा रहे पंच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ की तैयारियां शुरू कर दी गई है शनिवार को श्री संकरानंद दंड स्वामी जी महाराज तैयारियों का जायजा लेने मां बाराही धाम पहुंचे। उनके साथ डोल आश्रम से भी साधु-संतों की टीम मा बाराही के दरबार पहुंची। इस दौरान मां बाराही मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। आपको बताते चलें कि 20 जून से शुरू होने वाला यह महायज्ञ का समापन 27 जून को होगा और इस दौरान और भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
देवी पाठ सहित भजन और आरती का भी किया जाएगा आयोजन
इस महायज्ञ के दौरान देवी पाठ का आयोजन किया जाएगा और स्तुति के साथ हवन भी इस दौरान होगा। इसके अलावा स्तुति के साथ भजन और आरती के कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे, साथ ही साधु संतों के प्रवचन भी इस महायज्ञ के दौरान सुनने को मिलेंगे।
इन दिव्य विभूतियों की होगी पावन उपस्थिति, चमकेगा मां बाराही का दरबार
मां बाराही मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस पंच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ के अवसर पर दिव्य विभूति अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इन दिव्य विभूतियों में जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, पूज्य बाबा श्री कल्याण दास जी महाराज, पूज्य साध्वी विभानंद गिरी जी पूज्य स्वामी श्री जितेंद्र नाथ जी महाराज और पूज्य स्वामी श्री शंकर देव जी महाराज शामिल है।
Write a Comment