Ads Area

Devidhura news: 3 महीने पहले गुमशुदा हुए बुजुर्ग व्यक्ति डिगर सिंह का शव हुआ अचानक बरामद, इस रहस्यमई मौत का कारण नहीं लगा पता, परिजनों ने पुलिस को सौंपा शव

 

3 महीने पहले गुमशुदा हुए बुजुर्ग व्यक्ति डिगर सिंह का शव हुआ अचानक बरामद, इस रहस्यमई मौत का कारण नहीं लगा पता,  परिजनों ने पुलिस को सौंपा शव

लगभग 3 महीने पहले देवीधुरा क्षेत्र के भैसर्क गांव से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति का सुराग मिल चुका है, लेकिन जिंदा अवस्था में नहीं बल्कि मृत अवस्था में। जी हां, आपको बता दें कि कुछ समय पहले डिगर सिंह, जिनकी उम्र लगभग 90 साल होने का अंदेशा है, अचानक गायब हो गए थे। इसके बाद पुलिस बल द्वारा उस गांव सहित आसपास के और भी गांवों में खोजबीन की गई थी, लेकिन उनके हाथ सफलता नही लग पाई थी। अब अचानक डिगर सिंह का शव बरामद होने से परिजनों में शंका पैदा हुई है। बहरहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया जा चुका है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पायेगा।

शनिवार को खाई पड़ पड़ी दिखी लाश, परन्तु अचानक लाश बरामद होने पर शंका पैदा

मामला बीते कल यानी शनिवार का बताया जा रहा है। कानीकोट गांव के एक निवासी किसी काम से इस गांव आए थे, इस बीच जब वे खाई के पास से गुजरे तो उन्हें खाई पड़ पड़ी लाश दिखी, साथ ही पास ही एक पेड़ में उनके कपड़े, जो डिगर सिंह गुमशुदा हुए वक्त पहने थे, लटके हुए दिखे। उन्होंने इस बात की सूचना गांव वालों को फोन के हवाले दी। इस पर जब गांव के लोग उस लाश को देखते हैं, तो उनको इस बात को भांपने में कतई देर नहीं लगी कि यह शव 3 महीने से गायब हुए डिगर सिंह की है। खाई के पास पेड़ में उनके कपड़े तो लटके ही थे, साथ ही उनका चश्मा भी लटका देखा गया और उनकी लाठी भी उसी पेड़ की जड़ में पड़ी हुई देखी गई गई। 

पुलिस ने शव लिया कब्जे में, शव का किया जायेगा पोस्टमार्टम  

डिगर सिंह के आचनक शव के मिलने से गांव में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद शव को शाम ढलते ढलते पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अब डिगर सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। इससे ही पता चल पाएगा कि आखिर इस रहस्यमई मौत का असली कारण क्या है, लेकिन अचानक से ही खाई में शव का दिखाई देना और पेड़ में लटकते उनके कपड़े इस बात का सबूत जरूर दे रहे हैं कि इसमें जरूर कुछ झोल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad