Ads Area

Csk vs GT qualifier 1 highlights: चेन्नई की गुजरात पर 'सुपर' जीत, 15 रनों से हराकर फाइनल का कटाया टिकट, गुजरात को हराकर भी मिलेगा फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका

CSK vs GT Highlights, CSK vs GT Live Score, Csk vs gt qualifier 1 highlights, CSK vs GT 2023 scorecard


हाइलाइट्स

  • चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में बनाई जगह, अभी तक 12 प्लेऑफ्स खेल चुकी है यह टीम
  • शानदार पारी के लिए ऋतुराज गायकवाड को चुना गया मैन ऑफ द मैच
  • जडेजा आईपीएल इतिहास में 150 विकेट लेने वाले बने पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर 

आईपीएल 2023 का आज क्वालीफायर 1 खेला गया जिसमें आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। इस मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हार थमा कर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है और यह रिकॉर्ड दसवीं बार है, जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का फाइनल खेलेगी। इस मैच को हार कर भी गुजरात अभी बाहर नहीं हुई है। गुजरात को अब जो भी एलिमिनेटर में टीम जीतेगी, उस टीम के साथ खेलने का मौका मिलेगा। बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी तो जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले में चेन्नई से मिले 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस 157 रनों पर ऑल आउट हो गई।

ऋतुराज और कन्वे ने फिर से दिलाई चेन्नई को जबरदस्त शुरुआत, चेन्नई ने बनाया अच्छा स्कोर

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं दिखाई। हालांकि उनका यह निर्णय उल्टा साबित हुआ, जब ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे की जोड़ी ने 87 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन का पांचवां पचासा जड़ा और यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी रहा। चेन्नई का पहला 87 रनों पर विकेट गिरने के बाद हालांकि एक के बाद एक विकेट गिरते रहे लेकिन इस बीच रन भी आते रहे। ऋतुराज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे इस मैच में अपना जलवा नहीं बिखेर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। यहां से एक समय पर लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स 150 रनों का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी लेकिन रविंद्र जडेजा की बहमूल्य पारी की मदद से चेन्नई 172 रनों के मुकाम तक पहुंच सकी। इस मुकाबले में दर्शकों को महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी भी देखने को मिली, हालांकि धोनी बल्लेबाजी पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले तो राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

जडेजा और तेक्षणा की स्पिन में फंसे गुजरात के बल्लेबाज, दीपक चाहर भी चमके 

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत इस बार अच्छी नहीं रही और 22 रनों पर टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। रिद्धिमान साहा इस दौरान तेजी से रन बनाने के कारण आउट हुए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। 41 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और दासून शनाका के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। यह साझेदारी आगे की ओर बढ़ पाती, इससे पहले शनाका 17 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तो मानो विकेटों का पतझड़ सा लग गया। गुजरात टाइटंस ने इसके बाद एक के बाद एक विकेट गवाएं। गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 96 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए लेकिन यहां से राशिद खान ने इस मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद 136 रनों तक गुजरात में कोई भी नहीं विकेट गंवाया और अब लग रहा था कि यह मैच गुजरात टाइटंस भी जीत सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 18 वें ओवर में राशिद खान कैच आउट हो गए। इसके बाद महज औपचारिकता ही थी और 20 वे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी भी कैच आउट हो गए और गुजरात टाइटंस 157 रनों पर ही सिमट गई। गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा और दीपक चाहर को दो- दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

चेन्नई 172-7 (20 ओवर)

बल्लेबाजी: रुतुराज गायकवाड़ 60(44), कोनवे 40(34)

बॉलिंग: शमी 2/28, मोहित शर्मा 2/31

गुजरात 157-10 (20 ओवर)

बल्लेबाजी: शुभमन गिल 42(38), राशिद खान 30(16)

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 2/18, महीश तीक्षणा  2/28

परिणाम: चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रन से जीत दर्ज की

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad