Ads Area

CSK vs GT IPL 2023 Final: जिस मैच से हुआ था आगाज, उसी मैच से होगा अंजाम, क्या चेन्नई सुपर किंग्स जीत पाएगी अपना पांचवां खिताब या गुजरात टाइटंस अपने नाम करेगी लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी

 

TATA IPL 2023 Match, TATA IPL 2023 Live

मुख्य बिंदु 

  • चेन्नई यह मुकाबला जीत जीतना चाहेगी अपना पांचवा टाइटल

  • लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है गुजरात टाइटंस 

  • इस मैच में एक तरफ गुरु होंगे तो दूसरी तरफ होंगे शिष्य और भारत के भविष्य हार्दिक पांड्या 

ऐसा आईपीएल और किसी भी टूर्नामेंट में बहुत कम बार देखने को मिलता है कि जिन दो टीमों के ममैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होती है, उन्हीं दो टीमों से टूर्नामेंट के विजय का फैसला होता है। जी हां, आज रात को यह तय हो जाएगा कि कौन इस सीजन को अपने नाम करेगा। आईपीएल का फाइनल और चेन्नई सुपर किंग का उस मैच में खेलना, यह आमतौर पर देखा ही जाता है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा ही कुछ इस प्रकार रहा है। वही गुजरात टाइटंस ने भी लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर यह दर्शा दिया है कि, वह भी अब चेन्नई सुपर किंग्स के नक्शे कदम को पर चलना चाहती है। लगभग 2 महीने तक खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है, जहां पर आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला अपने दूसरे ही सीजन दूसरा फाइनल खेल रही गुजरात टाइटंस के बीच होगा। अगर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवा खिताब जीत लेती है तो वह मुंबई इंडियंस के 5 खिताबी जीत की बराबरी कर लेगी। इसके अलावा अगर गुजरात टाइटंस यह मुकाबला जीत जाती है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिताबों की बराबरी कर लेगी। चेन्नई सुपर किंग्स जहां क्वालीफायर 1 जीतकर सीरीज प्लेऑफ में पहुंची है वही गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मैच जीतना पड़ा।

चेन्नई की सलामी बल्लेबाज दमदार, गेंदबाजी में भी अब आया सुधार

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज उसके सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे है जिन्होंने अभी तक इस सीजन में चेन्नई को दमदार शुरुआत दी है। ज्यादातर मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है। शिवम दुबे जोकि आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उनसे उम्मीद होगी कि वह फाइनल में भी इसी तरह की फॉर्म में रहे साथ ही अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों में बल्ला शांत रहा है। वह भी अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे। अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपना इंपैक्ट इस सीजन में ज्यादा कुछ खास नहीं छोड़ा है। इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर मोईन अली ने पिछले मुकाबले में आखरी ओवर में आकर कुछ अच्छे शॉट खेले थे। यहां भी मोईन अली अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा तो फॉर्म में है ही साथ ही धोनी के फैन भी चाहेंगे कि धोनी को वे फाइनल में बल्लेबाजी करते हुए देखें। चेन्नई की गेंदबाजी भी दीपक चाहर की वापसी करने से मजबूत हुई है और इसमें दीपक चाहर का ही ज्यादा योगदान रहा है। दीपक चाहर हर मैच में पावरप्ले में विरोधी टीम का विकेट लेते हैं, जिससे विरोधी टीम फिर मध्यक्रम में दबाव सहती हुई नजर आती है। इसके अलावा तुषार देशपांडे भी इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्षणा और उनके ही हमवतन तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का भी यह लक्ष्य रहेगा कि वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों बड़ा स्कोर करने से रोके।

शुभमन गिल हैं शानदार फॉर्म में, गुजरात के लिए हर एक मैच में नया खिलाड़ी उभरकर आया है सामने

गुजरात इस सीजन लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है और इसके पीछे मुख्य वजह रही है शुभमन गिल। शुभमन गिल इस सीजन में अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। बात करें शुभमन गिल की, तो वह इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं और उनके नाम अभी ऑरेंज कैप सजी हुई है। इसके अलावा अगर वह इस मैच में 123 रनों की पारी खेल लेते हैं तो वह विराट कोहली के 2016 बनाए गए 973 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। टाइटंस की एक खास बात यह रही है कि हर मैच में उसे नया हीरो मिलता है। गुजरात टाइटंस के पास बल्लेबाजी में शुभमन गिल के अलावा रिद्धिमान साहा, कप्तान हार्दिक पांड्या, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज शामिल है और इनमें से हार्दिक पांड्या ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि अपना दिन होने पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर जैसा बल्लेबाज किसी भी विरोधी टीम को परास्त करने में सक्षम है। टीम के पास राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी है और इस सीजन तो राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से भी जोहर दिखाएं हैं। इस मुकाबले में भी उनसे यही उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में टीम के पास मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज है। इसके अलावा पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप सी में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ही शामिल है, जिसमें मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ टॉप किए हुए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad