मुख्य बिंदु
- स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवा टाइटल जिताया
- शुभमन गिल को ऑरेंज कैप से नवाजा गया, वही मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ रहे पर्पल कैप विनर
- चेन्नई सुपर किंग्स बनी दूसरी टीम, जिसने चेंज करते हुए आखिरी गेंद पर जीता फाइनल मुकाबला
आखिरकार 2 दिनों के इंतजार के बाद आईपीएल फाइनल पूरा हुआ और शायद मुकाबले को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई दिग्गजों का मानना था कि, चेन्नई सुपर किंग्स इस बार टॉप 4 में भी नहीं क्वालीफाई करेगी। लेकिन चेन्नई ने सभी को गलत साबित किया और न सिर्फ गलत साबित किया, बल्कि टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर गुजरात टाइटंस को हराकर ही अपना पांचवा आईपीएल टूर्नामेंट जीता। चेन्नई सुपर किंग्स ने यह ट्रॉफी जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमें के पास 5-5 आईपीएल ट्रॉफी है। इस रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हार थमाई और रविंद्र जडेजा की आखिरी दो गेंदों में धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से एक और टाइटल अपने नाम किया। इस मैच में गुजर टाइटंस ने चेन्नई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आखिरी गेंद में रविंद्र जडेजा के चौके की बदौलत हासिल किया और 5 विकेट से इस मैच को जीता।
इस बार शुभमन गिल नहीं बल्कि चमके साई सुदर्शन, खेली 96 रनों की पारी
इस फाइनल मुकाबले के रिजर्व डे के दिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में कोई बदलाव नही किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभ्मन गिल और रिद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 7 और खत्म होते-होते 67 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा, जब उन्होंने गिल को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद फ्रीज में उतरे साईं सुदर्शन और रिद्धिमान साहा के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई। दोनों अपनी टीम को 131 रनों तक ले गए। इस दौरान साहा ने अपना पचासा पूरा किया, लेकिन पचासा पूरा करने के बाद वे दीपक चाहर का शिकार बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स को हालांकि साहा का विकेट प्राप्त करने से कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि इसके बाद साईं सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की खबर ली और किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और 6 दमदार छक्के देखने को मिले। उनके साथ हार्दिक पांड्या ने भी कप्तानी पारी खेली और 12 गेंदों में 21 रनों की पारी के बल्ले से आई। चेन्नई सुपर किंग की तरफ से मथीसा पथीराना को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले, तो रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई की भी ताबड़तोड़ शुरुआत, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने भी दिया अमूल्य योगदान
इसकी बात चेन्नई सुपर किंग्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तब चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की तीन ही गेंद खेली गई थी कि, इस दौरान बारिश आ गई। बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लिया गया। इसके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। बारिश के बाद ऋतुराज गायकवाड और उनके साथी डेवोन कन्वे ने चेन्नई सुपर किंग्स को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 74 रन जोड़े, हालांकि दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और रहाणे ने रन गति को जारी रखा। अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान दो चौके और दो छक्कों की बदौलत 27 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद अंबाती रायडू, जिनका यह आखिरी आईपीएल मैच था, ने भी 8 गेंदों में 19 रन बनाए. अंबाती रायडू जब आउट हुए, तो धोनी इसके बाद क्रीज पर उतरे, लेकिन धोनी का जलवा इस बार नहीं देखने को मिला। वे पहली गेंद पर मोहित शर्मा का शिकार बन गए।
आखरी ओवर का रोमांच, जडेजा ने दिलाई रोमांचक जीत
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी। इस ओवर में मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का मुशायरा पेश किया। मोहित शर्मा ने पहली 4 गेंदों में दोनों बल्लेबाजों, चाहे वह रविंद्र जडेजा को चाहे शिवम दुबे हो, किसी को बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाज पहली 4 गेंदों में 3 रन बना पाए। अब टीम को दरकार थी 2 गेंदों में 10 रनों की और क्रीज पर थे रविंद्र जडेजा। मोहित शर्मा ने पांचवी यॉर्कर करने की कोशिश की लेकिन वह यॉर्कर से चूके और जडेजा ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया। अब टीम को 1 गेंद में 4 रन की जरूरत थी आखिरी गेंद मोहित शर्मा ने जडेजा के पैड्स पर की और जडेजा ने उसे 4 रन के लिए धकेल दिया। इस तरह की मुकाबला जीतने में सफल रही।
संक्षिप्त स्कोर
गुजरात टाइटंस 214-4 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:साईं सुदर्शन 96(47), साहा (wk) 54(39)
बॉलिंग: मथीशा पथिराना 2/44, रवींद्र जडेजा 1/38
सीएसके 171-5 (15 ओवर)
बल्लेबाजी: डेवोन कोनवे 47(25), शिवम दुबे 32(21)
बॉलिंग: मोहित शर्मा 3/36, नूर अहमद 2/17
Write a Comment