मुख्य बिंदु
- पहली बार भारतीय टीम खेलेगी जर्सी में तीन स्ट्रिप्स के साथ
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नई जर्सी में दिखेगी भारतीय क्रिकेट टीम
आईपीएल के खत्म होने के बाद अब 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी। इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का लुक सामने आ चुका है। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से अब एडिडास भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर की बागडोर संभालेगा। एडिडास से पहले किलर जींस भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर था और किलर जींस से पहले एमपीएल स्पोर्ट्स ने पिछले 2 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी कोई स्पॉन्सर किया।
यह है टेस्ट की जर्सी, नए अंदाज में डिजाइन की गई है यह जर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट स्पॉन्सर एडिडास ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसके द्वारा भारतीय टीम के टेस्ट जर्सी, एकदिवसीय जर्सी और T20 जर्सी का लुक जारी किया गया है। बात करें टेस्ट जर्सी की तो यह सफेद रंग में डिजाइन की गई है और इसमें ब्लू कलर से भारत लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा दोनों कंधों में नीले कलर की पट्टियां भी दिखाई दे रही है और छाती में भी नीले रंग की तीन पट्टियां इसमें ऐड की हुई है।
एकदिवसीय की जर्सी T20 जर्सी से बिल्कुल अलग
एकदिवसीय जर्सी और T20 जर्सी में इस बार थोड़ा बहुत अलग देखने को मिला है। एक दिवसीय जर्सी जहां डार्क ब्लू कलर में डिजाइन की गई है, वहीं T-20 की जर्सी हल्के नीले कलर में है। बताते चलें कि, टीम इंडिया इस नई टेस्ट जर्सी के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा।
पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट समेत अंडर-19 टीम की जर्सी एडिडास करेगा डिजाइन
एडिडास ने 2028 तक भारतीय टीम के स्पॉन्सर के अधिकार अपने पास रखे हैं। इस दौरान चाहे वह पुरुष क्रिकेट टीम हो, चाहे महिला क्रिकेट टीम हो, या चाहे अंडर-19 क्रिकेट टीम हो, सभी की जर्सी एडिडास डिजाइन करेगा, साथ ही एडिडास बीसीसीआई को हर मैच के लिए 75 लाख रूपए देगा। इसके अलावा एडिडास भारत की जर्सी तो डिजाइन करेगा ही, साथ ही कैप के अलावा और भी अन्य चीजें भी स्पॉन्सर करेगा। एडिडास स्पॉन्सरशिप के लिए 10 करोड़ प्रति साल बीसीसीआई को देगा। अगर आप एक ग्राहक है, तो आपके लिए एक अच्छी न्यूज है, क्योंकि एडिडास ने बताया है कि, आप नई जर्सी एडिडास स्टोर खरीद सकते हैं।
An iconic moment, An iconic stadium
— Adidas India (@adidasindiaoffi) June 1, 2023
Introducing the new team India Jersey's #adidasIndia #adidasteamindiajersey#adidasXBCCI @bcci pic.twitter.com/CeaAf57hbd
Write a Comment