Ads Area

WTC final, IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ी दिखे नई जर्सी पहनकर, देखें भारत के हर एक प्लेयर को नई जर्सी में

WTC final IND vs AUS, India cricket jersey adidas uk


7 जून से  इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह लगातार दूसरी बार है, जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके अलावा इस बार भारतीय टीम नई जर्सी में आपको खेलती हुई नजर आएगी और इसी को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। इसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस नई जर्सी को पहने हुए दिख रहे हैं।

पहली बार एडिडास करेगा भारतीय टीम के किट को स्पॉन्सर

भारतीय टीम की जर्सी को इस बार एडिडास स्पॉन्सर कर रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ही भारतीय टीम हर एक फॉर्मेट में एडिडास की किट पहनेगी। लंबे समय से भारतीय टीम के किट को nike की द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। लेकिन 2020 में आर्थिक तंगी के कारण Nike को भारतीय क्रिकेट टीम का साथ छोड़ना पड़ा था। उसके बाद एमपीएल ने भारतीय टीम की जर्सी को स्पॉन्सर किया, जिसका करार 2023 तक था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में किलर जींस ने इसे आगे बढ़ाया। हालांकि लंबे समय से बीसीसीआई foreign ब्रांड के साथ अप्रोच कर रहा था और अब आलम यह है कि, विश्व का सबसे सफल brand एडिडास अब किट स्पॉन्सर बना है।

जर्सी में नहीं दिखाई देगा प्रिंसिपल स्पॉन्सर, पहली बार होगा ऐसा

भले ही भारत फाइनल मुकाबले में नई जर्सी पहनकर उतरेगी। लेकिन भारतीय टीम के प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में अभी कोई भी ब्रांड सामने नही आया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम बिना किसी प्रिंसिपल स्पॉन्सर के साथ उतरेगी। आपको बता दें कि, BYJU'S अभी तक भारतीय टीम का प्रिंसिपल स्पॉन्सर रहा था। इससे पहले ओप्पो के साथ भारतीय टीम का करार हुआ था, तो OPPO से पहले स्टार इंडिया भारतीय टीम का प्रिंसिपल स्पॉन्सर था।

यह होगी प्लेइंग इलेवन, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमखम 

भारतीय टीम की बात करें, तो भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ इस मुकाबले में उतरेगी। जहां ओपनर में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल होंगे, तो इसके बाद मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, रन मशीन विराट कोहली और लंबे समय बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे तथा रविंद्र जडेजा होंगे। इसके बाद विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और गेंदबाजी में ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन में से एक और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हो सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad