इस साल अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए आईसीसी के द्वारा शेड्यूल अनाउंस कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल का एक दिवसीय वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। आखिरी बार भारत ने 2011 में विश्व कप की मेजबानी की थी हालांकि तब बांग्लादेश और श्रीलंका भी संयुक्त मेजबान थे। भारत में वर्ल्ड कप होने से भारत की किस्मत चमकेगी या नहीं, यह तो टूर्नामेंट ही बताएगा। लेकिन इसके लिए भारतीय टीम का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
टूर्नामेंट में खेलेंगे 10 टीमें, 8 टीमें पहले से ही तय
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले से ही विश्व कप के लिए अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। भारत को इस विश्व कप की मेजबानी करनी है, इसलिए भारत पहले से ही अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था। इसके अलावा दो और टीमें इस लिस्ट में जुड़ेंगे। बहरहाल इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जो कि जिंबाब्वे में हो रहे हैं।
10 टीमों के बीच टॉप 2 में जगह बनाने के लिए हो रही जद्दोजहद
Uजिंबाब्वे में खेले जा रहे विश्वकप क्वालीफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें नेपाल, जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई शामिल है। 10 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में जहां जिंबाब्वे के साथ नेपाल, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और अमेरिका शामिल है। वही ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड ओमान, स्कॉटलैंड, और यूएई की टीमों को शामिल किया गया है। टॉप 10 के मैचों के बाद जो भी ग्रुप में टॉप 3 में आएंगे, वह दूसरे राउंड में पहुंचेंगे जिसे सुपर 6 राउंड में शामिल किया जाएगा। वहां पर ग्रुप की हर एक टीम दूसरे ग्रुप की अन्य टीमों के साथ मैच खेलेगी। इनमें से जो टॉप दो में जगह बनाएगा, वह खेल भारत में होने वाले विश्व कप में खेलेंगे।
यह है भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के साथ भी होगा रोमांचक मुकाबला
भारत वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगा, जहां पर उसका मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इसके बाद भारतीय टीम दिल्ली की ओर रवाना होगी, जहां पर उसका मुकाबला अफगानिस्तान के साथ बुधवार को होगा। अफगानिस्तान के मैच के बाद भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इसके बाद 19 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को भारतीय टीम क्रमशः बांग्लादेश के साथ पुणे में, न्यूजीलैंड के साथ धर्मशाला में, इंग्लैंड के साथ लखनऊ में, सुपर 6 की दूसरी टीम के साथ, मुंबई में साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता में और 11 नवंबर को सुपर 6 की पहली टीम के साथ बेंगलुरु में मुकाबला खेलने उतरेगी।
10 साल से भारत में हासिल नहीं की है आईसीसी ट्रॉफीu
भारतीय टीम से इस बार विश्व कप जीतने की उम्मीद इसीलिए भी है क्योंकि यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और पिछले दो विश्व कप को उठा कर देखें, तो वही टीम विश्व कप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है जिसने विश्व कप को host किया है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप होस्ट किया था हालांकि न्यूजीलैंड में भी कुछ मुकाबले खेले गए थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं 2019 में इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट की मेजबानी कर विश्व कप अपने नाम किया था।
सभी टीमों का देखें शेड्यूल |
Write a Comment