Ads Area

Devidhura news: मां बाराही धाम में चल रहे पंच दिवसीय महायज्ञ हुआ संपन्न, पांचवे और अंतिम दिन पूर्णाहूर्ति के बाद झोड़ा गायन के साथ कार्यकम पहुंचा अपने अंजाम तक

Devidhura news: मां बाराही धाम में चल रहे पंच दिवसीय महायज्ञ हुआ संपन्न, पांचवे और अंतिम दिन पूर्णाहूर्ति के बाद झोड़ा गायन के साथ कार्यकम पहुंचा अपने अंजाम तक


चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र में स्थित मां बाराही धाम में पिछले 5 दिनों से चल रहे पंच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ का कल आखिरी दिन का आयोजन किया गया। इसी के साथ इस महायज्ञ कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि यह महायज्ञ 20 जून से आरंभ हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले अपनी गरिमामय उपस्थिति दी थी, तो वही महान विभूतियां भी इस दौरान पधारे थे।

चारों खामों के प्रतिनिधियों सहित अतिथि नरेंद्र सिंह लड़वाल ने दी आहुतियां  

24 जून को पहुंच दिलों 5 दिनों का योग विश्वकल्याण महायज्ञ का आखिरी दिन था और आखिरी दिन जहां महायज्ञ के मुख्य यजमान हीरा बल्लभ जोशी सहित चारों खामों के प्रतिनिधियों द्वारा सुख शांति के लिए आहुतियां दी गई। जहां गढ़वाल खाम से दीपक बिष्ट ने अपने खाम का प्रतिनिधित्व किया। वही चम्याल खाम, वालिक खाम और लमगड़िया खाम से क्रमशः गंगा सिंह चम्याल, बद्री सिंह बिष्ट और वीरेंद्र लमगड़िया इत्यादि शामिल थे। 

इसके अलावा कार्यक्रम के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लंगुरिया के साथ हॉकी ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल और मंदिर के पुजारी भी आहुति के दौरान शामिल रहे।

भजन गायन में भक्तिमय बाराही धाम, श्रद्धालुओं ने झोड़े के साथ किया कार्यक्रम का समापन

दोपहर बाद बाराही धाम में भजन गायन की प्रस्तुति दी गई जिसमें सुंदर से सुंदर भजन गाए गए और इस दौरान महिलाओं ने अपने डांस के साथ मन मोहने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी, लगातार भक्ति भाव के साथ भजन गाए गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने झोड़ा गायन कर इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। इस दौरान सिलगड़ी का पाल छला, सोला सोलानी जैसे गानों पर लोगों ने झोड़ा प्रस्तुति दी। 

क्या हुआ पांचों दिन, जानते हैं एक नजर

इस महायज्ञ की शुरुआत 20 जून को हुई थी। 20 जून को इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था जिसमें बड़े-बड़े संत मौजूद थे। इसके अगले दिन माननीय श्री मुख्यमंत्री जी का आना हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री के सामने तरह-तरह की समस्या समस्याएं प्रस्तुत की गई।

इसके अगले 3 दिन दैनिक पूजा की शुरुआत हुई और फिर नित्य हवन के साथ देवी पाठ किया गया, साथ ही हर दिन भंडारा भी आयोजित किया गया। भंडारी के बाद पुरोहितों द्वारा कथा संचालित की गई। इस दौरान पहले दिन का भंडारा जहां नैनीताल बैंक के पूर्व प्रबंधक डी सी लोहिनी द्वारा किया गया। वहीं दूसरे दिन शिक्षक गिरीश सिंह, इसके बाद तीसरे दिन चार खाम सात थोक ठोक द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और चौथे तथा पांचवें दिन क्रमशः व्यापारी संघ द्वारा और कार्यक्रम के आयोजक हीरा वल्लभ जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad