Ads Area

Devidhura news: जयकारों से गूंज उठा बाराही धाम, कलश यात्रा के साथ पंच दिवसीय महायज्ञ की हुई शुरुआत

Devidhura news, uttrakhand news, news Fatafat


चंपावत में स्थित मां बाराही धाम में इन दिनों पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है और 5 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का आज उद्घाटन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी-भरकम भीड़ के बीच पंच दिवसीय महायज्ञ का आज पहला दिन आयोजित किया गया। गौरतलब है कि, प्रदेश भर में प्रख्यात मां बाराही धाम में जिस भी प्रोग्राम का आयोजन किया है, उस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। अब इस पंच दिवसीय महायज्ञ के शेष बचे 4 दिन भी रोमांचक होने की उम्मीद है। यह आशंका इसीलिए जताई जा रही है क्योंकि इस बीच माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग बाबा रामदेव जी का आना अभी शेष है। ऐसे में आने वाले चार दिन भक्तों का ताना लगा रहेगा।

जयकारों के बीच निकाली गई कलश यात्रा, ढोल नगाड़े से जमा रंग

आज सुबह कलश यात्रा के साथ इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू की गई। यह यात्रा पूरे बाजार के बीच से निकाली गई। बाजार से होते हुए यात्रा हल्द्वानी रोड में स्थित हनुमान मंदिर से गुजरी। इसके बाद पूरे रोड से होते हुए कलश यात्रा मंदिर तक पहुंची। इस दौरान ढेर सारी संख्या में श्रद्धालु इस कलश यात्रा में शामिल रहे। जहां क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने कुमाऊनी वेशभूषा पहन गगरी सिर पर रख इस कलश यात्रा की अगुवाई की, वहीं ढोल नगाड़े संग छोलिया नृत्य भी देखने को मिला। इसके अलावा युवा वर्ग द्वारा माता के जयकारे लगाए गए। कलश यात्रा के समापन के बाद संतों का जोर शोर से स्वागत किया गया। इसके तत्पश्चात संतो ने मंच पहुंच अपने अपने विचार व्यक्त किए और इसी के साथ पहले दिन की समाप्ति की।गई।

दूसरे दिन माननीय मुख्यमंत्री जी का होगा आगमन

पंच दिवसीय महायोग महायज्ञ के दूसरे दिन यानी 21 जून को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां बाराही धाम पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, साथ ही और भी कई नेता इस दौरान उनके साथ मौजूद होंगे।

देखें दूसरे दिन की झलकियां







Hh


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad