Ads Area

Devidhura news: महायज्ञ की तैयारियां हुई पूर्ण, भव्य तरीके से सजा मां का दरबार, कल कलश यात्रा के साथ होगी महायज्ञ की शुरुआत, देखें कुछ झलकियां मन्दिर की....

Devidhura news, uttrakhand news, news Fatafat


पूरे प्रदेश भर में विख्यात चंपावत में स्थित मां बाराही धाम में 20 जून से पंच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत होनी है। इसी कड़ी में मां का दरबार सजा दिया गया है। अब महायज्ञ की पूरी तैयारियां कर दी गई है। मां की दरबार को सजाने के बाद अब 20 तारीख की सुबह से इस आयोजन की शुरुआत हो जाएगी। यहां पर हम आपको मां के दरबार की सजावट की कुछ झलकिया दिखाने का प्रयास करेंगे, जिनको देखने पर आपके मन में जरूर पॉजिटिव वाइब्स आएगी।

कल सुबह कलश यात्रा से होगी शुरूआत, ड्रेस कोड का भी कर दिया गया है ऐलान

20 तारीख यानी मंगलवार को पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें नजदीकी क्षेत्र की सभी महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। इसके लिए ड्रेस कोड का भी मंच के द्वारा ऐलान किया गया। महिलाएं जहां पारंपरिक वेशभूषा यानी पिछौड़ा के साथ इस कलश यात्रा में सम्मिलित होंगी। वही पुरुषों को धोती कुर्ता के साथ इस कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है।

देखें मंदिर की कुछ झलकियां 

यज्ञ के लिए तैयार किया गया परिदृश्य 

प्रोग्राम का मंच 


मां बाराही दरबार का संपूर्ण दृश्य 


यज्ञ स्थल के साथ मैदान का दृश्य 

 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad