Ads Area

Devidhura news: मां बाराही धाम में पांच दिवसीय का महायज्ञ का होगा आयोजन, 20 जून से शुरू होने वाले इस महायज्ञ में माननीय मुख्यमंत्री जी होंगे मुख्य अतिथि



चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र में स्थित मां बाराही धाम में 20 जून से लेकर 24 जून तक पंच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ के दौरान महान विभूतियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 

गौरतलब है कि मां बाराही धाम देवीधुरा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में प्रख्यात है। बताते चलें कि, पहली बार मां बाराही के धाम में महायज्ञ का आयोजन होगा।


ये महान विभूतियां दिखेंगी धाम में, पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि 

20 जून से 24 जून तक चलने वाले इस पंच दिवसीय महायज्ञ के दौरान महान विभूतियां मां बाराही धाम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। उपस्थित इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, पूज्य बाबा श्री कल्याण दास जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री जितेंद्र नाथ जी महाराज, पूज्य साध्वी आनंद गिरि जी, पूज्य डंडी स्वामी श्री शंकरानंद गिरि जी महाराज सहित पूज्य बाबा रामदेव भी इस दौरान मां बाराही धाम में उपस्थित होंगे।

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी मुख्य अतिथि के तौर पर इस आयोजन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:

आदिपुरुष फिल्म का रिव्यू जाने यहां 

यह है 5 दिनों का कार्यक्रम, होंगे भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोग्राम 

इस आयोजन की शुरुआत 20 जून से होगी, जिसमें सबसे पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर देवी स्थापन पूजा के साथ-साथ पूज्य कल्याण दास बाबा का आगमन होगा। इसके बाद भंडारा, कथा संत वचन और आरती के साथ पहले दिन की समाप्ति होगी। 

इसके बाद अगले तीन दिनों यानी 21 जून, 22 जून और 23 जून को दैनिक पूजा के साथ शुरुआत होगी और उसके बाद नित्य हवन के साथ भंडारा और कथा वाचन तथा भजन कीर्तन के साथ संध्या की समाप्ति होगी।  


आखिरी दिन यानी 25 जून को सुबह 7 बजे से दैनिक पूजा और हवन होगा। इसके बाद दोपहर 2:30 भंडारा आयोजित किया जायेगा और इसी के साथ इस पंच दिवसीय महायज्ञ की समाप्ति होगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad