देवीधुरा (चंपावत): चंपावत में स्थित मां बाराही धाम देवीधुरा में 27 अगस्त से देशभर में प्रख्यात बग्वाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस 15 दिनी मेले में 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बग्वाल खेली जाएगी। गौरतलब है कि, बग्वाल मेले को राजकीय मेले का दर्जा मिल चुका है। ऐसे में 5 जुलाई को मां बाराही धाम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें तरह-तरह के निर्णय लिए गए और इस बैठक में मेले को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई।
फल फूलों से खिल जाएगी बग्वाल, चारों खाम संयुक्त रूप से 2 बार करेंगे फिर परिक्रमा
पिछले कुछ समय की भांति इस साल भी फल और फूलों से बग्वाल खेली जाएगी। बग्वाल के दिन चारों खाम मंदिर परिसर में सबसे पहले तीन-तीन बार परिक्रमा करेंगे। इसके बाद फिर से चारों खाम संयुक्त रूप से दो बार परिक्रमा करेंगे।
इस दौरान मेले में मां बाराही मंदिर में सुबह शाम नित आरती भी की जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि, परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, साथ ही एंबुलेंस की सेवा भी दिन भर रहेगी।
पॉलिथीन रहेगी प्रतिबंधित, बहुद्देशीय शिविर का भी होगा आयोजन
मेले में इस दौरान पॉलिथीन का प्रयोग करना पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मेले क्षेत्र में पर्यावरण मित्र तैनात किए जाएंगे, साथ ही पिछले वर्षों की तरह इस बार भी मंदिर परिसर में बहुद्देशीय शिविर लगाया जाएगा।
भव्यता के साथ खेली जाएगी बग्वाल, मुख्यमंत्री भी होंगे इस दौरान उपस्थित
मंदिर समिति की बैठक में चारों खामाें के मुखिया द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भव्यता के साथ बग्वाल मेले का आयोजन किया जाएगा, साथ ही बग्वाल मेले में कल्याण दास जी महाराज और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मेले में आने के लिए अनुरोध किया जाएगा।इसके अलावा बैठक में परिक्रमा मार्ग की स्थिति को सुधारने का भी प्रस्ताव समिति द्वारा पास किया गया।
बैठक के दौरान मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, उपाध्यक्ष रमेश सिंह राणा, कोषाध्यक्ष दीपक चम्याल सहित चार खाम सात थोक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Write a Comment