Ads Area

WTC final IND vs AUS day 5 Highlights: 10 साल का सूखा नहीं हुआ खत्म, विराट के बाद अब रोहित का भी टूटा सपना, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को थमाई 209 रनों की करारी हार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी जीतने के बाद  
मुख्य बिंदु 

  • भारत फिर से नहीं जीत सका आईसीसी ट्रॉफी 
  • 2013 में आखिरी बार धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीती थी आईसीसी ट्रॉफी 
  • ऑस्ट्रेलिया ने दसवीं बार जीता कोई आईसीसी टूर्नामेंट 

10 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी भारतीय टीम के लिए सपना बनकर रह गया, जब उसे ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रनों की करारी शिकस्त दी। इससे पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जगाई थी। लेकिन तब भी टीम का सपना साकार नहीं हुआ। 

234 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

कल फाइनल का अंतिम दिन खेला गया, जिसमें चौथे दिन को देखते हुए लग रहा था कि, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मैच को भारत के नाम कर लेंगे। बहरहाल ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और भारत मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी मात्र 234 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ भारत आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मात खा गई।


विराट कोहली नहीं खेल पाए पाए बड़ी पारी, भारत ने एक के बाद एक लगातार हुए विकेट

भारत में अंतिम दिन 3 विकेट के नुकसान पर 164 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली अपनी पारी को अच्छे से बुन नहीं पाए। विराट कोहली 49 रनों पर स्कॉट बोलैंड का शिकार हो गए। इसी ओवर में रविंद्र जडेजा भी गच्चा खा गए वह भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौटे। इस कारण टीम ने 179 रनों पर ही अपने महत्वपूर्ण दो विकेट गंवा दिए। 

रहाणे और भरत ने पारी को आगे बढ़ाया

  जडेजा के आउट होने के बाद श्रीकर भारत और रहाणे ने थोड़ी देर के लिए पारी को आगे बढ़ाया। दोनों अपनी टीम को 212 रनों तक ले गए। इस दौरान रहाणे अच्छी पारी खेल रहे थे और लग रहा था कि, वह अपना दूसरा लगातार पचासा जड़ेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वह भी 46 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। रहाणे के आउट होने के बाद अब भारत की पारी समाप्त होना मात्र औपचारिकता बची थी। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत हालांकि 23 रनों तक पहुंचे, जबकि मोहम्मद शमी ने फिर से बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 30 रन बनाए। लेकिन टीम को इन रनों से कोई भी फायदा नहीं हुआ। भारतीय टीम के आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज आउट हुए। इस तरह से भारतीय टीम 209 रनों से यह मुकाबला हार गई।

नाथन लियोन की जबर्दस्त गेंदबाजी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने भी झटके विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लियोन रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 469-10 (121.3 ओवर)

भारत पहली पारी 296-10 (69.4 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 270-8 दिन (84.3 ओवर)

भारत दूसरी पारी 234-10 (63.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: विराट कोहली 49(78), अजिंक्य रहाणे 46(108) 

गेंदबाजी: नाथन लियोन 4/41, स्कॉट बोलैंड 3/46

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से विजयी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad