मुख्य बिंदु
भारत को पांचवे दिन जीत के लिए चाहिए अब 280 रन
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी गति से बनाए रन
विराट कोहली बने पांचवे बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रनों के आंकड़े को किया पार
7 जून से खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का कल चौथा दिन खेला गया और जिस तरह से भारत के लिए 3 दिन गए, उस हिसाब से चौथा दिन भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के लिहाज से अच्छा रहा।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम को 444 रनों का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। अब टीम को 280 रनों की दरकार है और उसके पास अभी 7 विकेट हाथ में है।
एलेक्स कैरी और स्टार्क ने बल्लेबाजी में किया कमाल, जडेजा चमके गेंद से
चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 123 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए दिन की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने जल्द ही लाबुशेन, जो कि अच्छा खेल रहे थे, का विकेट गंवा दिया। इसके बाद एक के बाद एक विकेट टीम के गिरते गए। टीम एक समय 167 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम को 260 रन तक ले गए, जहां मिचेल स्टार्क 41 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद पैट कमिंस टीम के 270 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। जैसे ही पैट कमिंस का विकेट गिरा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उमेश यादव और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले।
भारत की अच्छी नहीं रही शुरुआत, रहाणे और कोहली की जोड़ी जमी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान शुभ्मन गिल कैमरन ग्रीन की एक आपत्तिजनक कैच आउट के कारण पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए, हालांकि वे अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद अगले ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा भी पैटकमिंस का शिकार बन गए। भारतीय टीम ने मात्र 93 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों अभी तक 71 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। अजिंक्य रहाणे जहां 20 रनों पर खेल रहे हैं, वहीं विराट कोहली 44 रनों पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिल चुका है।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 469-10 (121.3 ओवर)
भारत पहली पारी 296-10 (69.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 270-8 दिन (84.3 ओवर)
बैटिंग: एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 66(105), लाबुशेन 41(126)
गेंदबाजी: रवींद्र जडेजा 3/58, शमी 2/39
भारत दूसरी पारी 164-3 (40 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 44(60), रोहित शर्मा (c) 43(60) गेंदबाजी: नाथन लियोन 1/32 स्कॉट बोलैंड 1/38
Write a Comment