Ads Area

WTC final IND vs AUS day 3 Highlights: रहाणे और शार्दुल बने भारतीय टीम के संकटमोचक, लेकिन अभी भी कंगारुओं का पलड़ा है भारी, 296 रन आगे है ऑस्ट्रेलिया, हाथ में हैं 6 विकेट

 

WTC final IND vs AUS day 3 Highlights

मुख्य बिंदु

  • शार्दुल ठाकुर चमके, उन्होंने जड़ा पचासा 
  • भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से है 296 दिन पीछे
  • रहाणे की जबरदस्त वापसी, बनाए 89 रन 


आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का तीसरा दिन खेला गया और तीसरे दिन के खेल के बाद भी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। पहली पारी में आधी टीम की पहली लौटने के बाद हालांकि भारतीय टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर फॉलोऑन टाला। लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम ने रन ही ने बनाए थे कि, वह अब लगभग 300 रनों से भारत से आगे है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 123 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे और वह अभी भारत से 296 रन आगे है।

रहाणे और शार्दुल ठाकुर बने संकटमोचक, खेली बेहतरीन पारियां 

तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 151 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही जबरदस्त झटका लगा, जब शुरुआत में ही केएस भरत बोल्ड आउट हो गए। जब वे आउट हुए, तो यहां से इंडिया का 200 रनों के पार भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन यहां पर आए शार्दुल ठाकुर और उन्होंने रहाणे का बेहतरीन साथ दिया। उधर अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार पारी खेलनी जारी रखी। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को 261 रनों तक ले गए। 

यहां पर अजिंक्य रहाणे कैच आउट हो गए। रहाणे ने शानदार पारी खेलते हुए 89 रन बनाए, हालांकि वे अपना शतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया और शार्दुल ठाकुर ने इस तरह डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है आपको बता दें कि, शार्दुल ठाकुर ने ओवल में लगातार तीसरा पचासा जड़ा है। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन ही यह कारनामा कर पाए थे। 

जब ठाकुर आउट हुए, उसके बाद इंडिया की पारी को समेटने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा वक्त नहीं लगा। हालांकि मोहम्मद शमी ने मात्र 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन बनाए। गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। इसके अलावा मिचेल स्टार्क  और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत स्मिथ और मार्नस लाबूशेन ने पारी संभाली

 इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की, तब पहली पारी की तरह ही उसकी शुरुआत खराब रही और इस बार मात्र 2 रनों पर डेविड वॉर्नर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए। इसके बाद टीम के स्कोर कार्ड में कुछ रन जुड़े ही थे कि, उस्मान ख्वाजा भी इस दौरान चलता बने। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मानस लागू सेन के बीच अच्छी साझेदारी हुई। 

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। स्टीव स्मिथ पहली पारी की तरह ही अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन इस दौरान रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। स्मिथ ने 34 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए। 

उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबूशेन 40 रनों पर नाबाद थे, वही उनके साथ कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। अभी तक भारतीय गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने नाम दो विकेट अभी हासिल किए हैं।


संक्षिप्त स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 469-10 (121.3 ओवर)

बैटिंग: हेड 163(174), स्टीवन स्मिथ 121(268) 

बॉलिंग: सिराज 4/108, ठाकुर 2/83 

भारत पहली पारी 296-10 (69.4 ओवर) 

बैटिंग: अजिंक्य रहाणे 89(129), ठाकुर 51(109)

बॉलिंग: कमिंस (c) 3/83, बोलैंड 2/59

ऑस्ट्रेलिया: दूसरी पारी 123-4 (44 ओवर)

बैटिंग: मार्नस लाबूशेन 41(118), स्टीवन स्मिथ 34(47)

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 2/25, उमेश यादव 1/21

दिन 3: स्टंप्स ऑस्ट्रेलिया 296 रन से आगे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad