देवीधुरा में अगले महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले बग्वाल मेले को लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सोमवार को चंपावत जिले के डीएम से वार्ता करने पहुंचे, जहां पर बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम के साथ चर्चा की गई। इसी के साथ पदाधिकारियों ने डीएम को बग्वाल मेले में आमंत्रित करते हुए निमंत्रण सौंपा।
27 अगस्त से शुरू होगा मेला, 31 को खेली जाएगी भव्य बग्वाल
देवीधुरा में इस बार अषाढ़ी कौतिक 27 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान 31 तारीख को भव्य रूप से बग्वाल खेली जाएगी और पूर्व की भांति इस बार भी फूल और फलों के साथ बग्वाल को अंजाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि, अब इस मेले को राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है। ऐसे में तमाम व्यवस्थाओं को लेकर डीएम के साथ पदाधिकारियों ने वार्ता की।
इन व्यवस्थाओं पर की डीएम के साथ वार्ता, मेले को लेकर बैठक भी की जाएगी आयोजित
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने डीएम के समक्ष कुछ मांगे रखी। पदाधिकारियों का कहना है कि, बग्वाल मेले में हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ता है। ऐसे में ढेर सारी व्यवस्थाएं जैसे सफाई, लाइट, सड़क, पेयजल आदि को डीएम के सामने समय रहते दुरुस्त करने को आग्रह किया गया। डीएम द्वारा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि, बग्वाल मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जिले के तमाम अधिकारी सहित चार खाम और सात थोक तथा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। तमाम व्यवस्थाओं को लेकर डीएम के साथ चर्चा करने वालों में दीपक सिंह बिष्ट, दीपक चम्याल, तारा सिंह, हयात सिंह, प्रकाश मेहरा आदि लोग शामिल रहे।
Write a Comment