Ads Area

WI vs IND, 1st Test Day 1 Highlights: रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी से कमजोर विंडीज़ टीम के खिलाफ भारत की शानदार शुरूआत, मेजबान टीम को मात्र 150 रनों पर समेटा

IND vs WI Scorecard


मुख्य बिंदु

  • दिन का खेल समाप्त हुआ, भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं बनाए 80
  • भारत के लिए यशश्वी जयसवाल और ईशान किशन ने किया डेब्यू
  • अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में पूरे किए 700 विकेट


ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC फाइनल मुकाबला हारने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है, जहां पर वह वेस्टइंडीज के साथ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। कल पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पूरी तरीके से नेस्तनाबूद करते हुए पहले मात्र 150 रनों पर समेटा। उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाएं 80 रनों पर भारतीय टीम खेल रही है। क्रीज पर अपने पदार्पण मैच खेल रहे यशश्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा क्रमशः 30 और 40 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अब विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है।

अश्विन और जडेजा का देखने को मिला जलवा, भारत ने वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा 

पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। क्रेग ब्रैथवेट और टैगनरेन चंद्रपॉल ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इस बीच रन गति हालांकि धीमी रही। लग रहा था कि, उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को चुनौती देंगे। 

बहरहाल अश्विन ने चंद्रपाल को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसी के साथ अश्विन पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों की विकेट झटके। इससे पहले 2011 में शिवनारायण चंद्रपॉल अश्विन का शिकार बने थे। पहला विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की टीम संभल नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट वेस्टइंडीज ने गवाएं। 

एक समय पर 76 रनों पर पांच विकेट गंवाकर वेस्टइंडीज संघर्ष कर रही थी। यहां से जेसन होल्डर और एलिक के बीच 41 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। यहां पर होल्डर का विकेट गिरने के बाद भारत को वेस्ट इंडीज की पारी समेटने में देर नहीं लगी। पूरी वेस्ट इंडीज टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला और वे अब 700 विकेट चटकाकर तीसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए।

भारत की रही शानदार शुरूआत, रोहित और यशश्वी ने नही गिरने दिया कोई विकेट

वेस्ट इंडीज को पहली पारी में जल्द समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की और ऐसी शुरूआत की कि, विंडीज टीम के गेंदबाजों को विकेट चटकाने का कोई मौका नही दिया। अपना पहला मैच खेल रहे यशश्वी जयसवाल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। वही कप्तान रोहित शर्मा भी 30 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं।

संक्षिप्त स्कोर 

वेस्टइंडीज पहली पारी 150-10 (64.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: एलिक अथानाजे 47(99), ब्रैथवेट(सी) 20(46) 

गेंदबाजी: अश्विन 5/60, रवींद्र जड़ेजा 3/26 

भारत पहली पारी 80- 0 (23 ओवर) 

बल्लेबाजी: यशस्वी जयसवाल 40(73), रोहित शर्मा (c) 30(65) 

गेंदबाजी: जेसन होल्डर 0/6, केमार रोच 0/7

दिन 1: स्टंप्स, भारत 70 रन से पीछे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad