Ads Area

जन्म लिया इन्सान के रूप में लेकिन लाखों रुपए खर्च कर खुद को कुर्ते के रूप में किया परिवर्तित, बचपन का सपना अब असली कुत्ता बन हुआ पूरा



वैसे तो इंसान प्यार में अंधा होकर कुछ भी करने लगता है और कोई इंसान प्यार में कुत्ता बन जाए, यह तो कहावत में ही कहा जाता है। लेकिन यह अब सच साबित हुआ है। जापान के एक व्यक्ति ने खुद को लाखों रुपए खर्च कर कुत्ते के रूप में खुद को बदल दिया। जी हां, यह खबर हैरान कर सकती है। खुद को कुत्ते के रूप में ढालकर उस व्यक्ति का कहना है कि, वह अब बहुत खुश है और अब उसे उसकी पत्नी सुबह-सुबह घुमाने ले जाएगी।

40 दिन की मेहनत से बना कुत्ता, हुए लाखों रुपए खर्च

यह मामला जापान का है, जहां पर टोको सान नाम के एक इंसान ने एक कंपनी के साथ मिलकर 40 दिन की मेहनत से खुद को कुत्ता बनाया। जापान की एक कंपनी है, जिसका नाम जैपेट (Zeppet)है, जो विज्ञापन बनाती है। टोको सान ने इस कंपनी में संपर्क किया और फिर कुत्ते का आउटफिट इस कंपनी से तैयार करवाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि, 40 दिन का वक्त इस दौरान कुत्ते की पोशाक बनवाने में लगा, जिसमें करीब 18 लाख रुपए खर्च होने की आशंका बताई जा रही है। यह पोशाक कुली (collie) ब्रीड के कुत्ते के आउटफिट के रूप में तैयार की गई है, जिसके बाद अब टोको सान कुत्ता बनकर खुश हैं। टोको सान का कहना था कि, वह बचपन से कुत्ता बनना चाह रहे थे। वह चाह रहे थे कि, यह बात सभी को पता चले। ऐसे में उन्होंने कुछ पैसे खुद से लगाकर और कुछ ऐसे घरवालों से मांग कर कुत्ते की पोशाक तैयार करवाई और फिर रिजल्ट सामने है।

इन जनाब का यूट्यूब में है चैनल, खुद को अब इंसान के रूप में दिखाने से लगता है डर

टोको सान ने यूट्यूब में एक चैनल बनाया है, जिसका नाम आई वांट टू बी एनिमल है और 40,000 से अधिक सब्सक्राइबर इस चैनल में हैं। वे इस चैनल में अपनी वीडियो अपलोड करते रहते हैं, साथ ही उनका कहना है कि, वह अब कुत्ते के रूप में ही वीडियो में खुद को दिखाएंगे। क्योंकि अब वह नहीं चाहते हैं कि, इंसान के रूप में कोई उन्हें देखे और फिर लोग उन्हें कुछ कहे। जैकेट कंपनी भी कुत्ते की पोशाक बनवा कर खुश है और उनका कहना है कि, इससे उनका भी प्रमोशन हो रहा है। आपको बता दें कि, यह एक एंटी रियलिस्टिक कुत्ते की पोशाक होती है, जिसे टोको सान पहनकर एकदम कुत्ते जैसे जानवर के रूप में दिख रहे है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad