हाइलाइट्स
- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा टूर्नामेंट का आगाज
- लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मिला मौका
- तिलक वर्मा को भी दी गई जगह, चहल को फिर किया गया दरकिनार
30 अगस्त से शुरू हो रहे हैं एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह 7 वर्षों के बाद पहली बार हुआ, जब प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, तो कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है। आपको बता दें कि, भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी, जो 2 सितंबर को खेला जाएगा।
बल्लेबाजों में तिलक वर्मा को किया गया शामिल, केएल राहुल और अय्यर को भी दिया गया मौका
लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में वापस बुला लिया गया है तिलक वर्मा, जिन्होंने वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया था, उनको भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में वे कुछ खास नहीं कर पाए। माना जा रहा है कि, श्रेयस अय्यर की बैकअप के रूप में उनको शामिल किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल इस दौरान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली, तो चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।सूर्यकुमार यादव, जो कि अभी तक खुद को एक दिवसीय क्रिकेट में साबित नहीं कर पाए हैं, को भी मौका दिया गया है।
रविंद्र जडेजा का साथ निभाएंगे कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। यजुवेंद्र चहल, जोकि पिछले कुछ समय से एकदिवसीय क्रिकेट में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किए जा रहे थे, को टीम से बाहर कर दिया गया है। यह चौंकाने वाला फैसला हो सकता है। टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी यजुवेंद्र चहल के सिलेक्शन के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। आयरलैंड सीरीज के जरिए वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। वही मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का सिलेक्शन, जो कि पहले से ही तय माना जा रहा था, हुआ है। वेस्टइंडीज सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे संजू सैमसन को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है और इस बार स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
हार्दिक पांड्या रहेंगे उप कप्तान के रूप में बरकरार
वेस्टइंडीज दौरे के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि, जसप्रीत बुमराह को हार्दिक पांड्या से उप कप्तानी छीन कर टीम का डिप्टी बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या एशिया कप में भी उप कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
भारतीय टीम (एशिया कप के लिए)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
स्टैंडबाई: संजू सैमसन
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
Write a Comment