Ads Area

Asia Cup 2023: IND vs PAK Highlights: बारिश के व्यवधान के चलते भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका,दोनों टीमों को मिले एक- एक प्वाइंट

IND vs PAK Highlights


मुख्य बिंदु

  • हार्दिक पांड्या ने खेली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, बनाए 87 रन
  • ईशान किशन ने भी खेली बेहतरीन पारी
  • दोनों बल्लेबाजों ने भारत को शुरुआती झटकों से उबार पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 6 का मुकाबला खेला गया, जो पूरी तरीके से वर्षा से बाधित था, जिस कारण दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया गया। इस एक पॉइंट से पाकिस्तान ने जहां सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

वहीं भारतीय टीम अब नेपाल के साथ अगला मुकाबला खेलेगी, जिसको अगर वह जीतती है, तो सुपर 4 में भारत की टीम भी क्वालीफाई कर जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था।

पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने बचाई टीम की लाज

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरीके से उल्टा साबित हुआ, जब उसका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को जहां शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा, तो शुभमन गिल और चोट के चलते लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। 

66 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पारी संभाली और दोनों बल्लेबाजों ने रन जोड़े। 

इशान किशन ने जहां बेहतरीन 82 रन बनाए ,तो हार्दिक पांड्या ने भी अपनी करियर का बेस्ट स्कोर बनाते हुए 87 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम 266 रनों के लक्ष्य तक पहुंची। 

पाकिस्तान की तरफ से को शाहीन अफरीदी को चार विकेट मिले, तो नसीम शाह ने भी 3 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की नही खेली गई पारी, बारिश की भेंट चढ़ा मैच

इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरती, बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया। लगातार बारिश हुई, जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया। हालांकि बारिश रुकती तो, 20 ओवर का मैच हो सकता था, जिसमें पाक को 155 रनों का लक्ष्य मिलता जिसे पाकिस्तान की टीम आसानी से हासिल कर सकती थी। 

बहरहाल ऐसा कुछ नहीं हो पाया। पाकिस्तान को एक प्वाइंट मिलने से सुपर 4 में एंट्री मिल गई। वह बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 का मुकाबला खेलेगी। 

संक्षिप्त स्कोर

भारत  266/10(48.5 ओवर)

बल्लेबाजी: हार्दिक पंड्या 87 (90), इशान किशन 82 (81)

गेंदबाजी: शाहीन शाह अफरीदी

4/35 (10), नसीम शाह

3/36 (8.5)

परिणाम: कोई रिजल्ट नहीं



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad