Highlights
- हार्दिक पांड्या रहेंगे उपकप्तान के तौर पर बरकरार
- यजुर्वेद चहल को फिर से किया गया नजर अंदाज
- तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्ण को भी किया गया बाहर
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है। आज 1:30 बजे भारतीय टीम का ऐलान किया गया, जिसमें लगभग एशिया कप में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किए गए हैं।
हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि, यजुर्वेद चहल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन चहल को वर्ल्ड कप के लिए भी नजर अंदाज किया गया है।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम अभी एशिया कप में शिरकत कर रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके पश्चात भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगी।
संजू सैमसन को नहीं मिली जगह, तिलक वर्मा भी हुए बाहर
पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका में हो रहे एशिया कप के लिए सत्य सदस्य टीम चुनी गई थी, जिसमें तिलक वर्मा प्रसिद्ध कृष्णा सहित 17 लोगों को चुना गया था, जिनमें से 15 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्ण को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा एशिया कप के लिए स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए संजू सैमसन को भी टीम से टाटा बाय-बाय कह दिया गया है।
हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि, चोटिल केएल राहुल की जगह की सैमसन की जगह बन सकती है। केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया है। इसके अतिरिक्त लंबे समय से चोटिल रहे और एशिया कप के जरिए वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर मौजूदगी भी टीम में रहेगी।
सलामी बल्लेबाजों में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल होंगे। अब इसके बाद देखने वाली बात होगी कि, क्या ईशान किशन केएल राहुल के होते हुए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे या नहीं।
अगर ईशान किशन और केएल राहुल दोनों मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते है, तो ऐसे में अय्यर को बाहर बैठना होगा। हालांकि सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गई है। लेकिन प्लेइंग 11 में खेलेंगे, ऐसा लगता नहीं है।
जडेजा के साथ होंगे कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर के रूप में किए गए शामिल
एशिया कप के लिए स्पिनर में जडेजा के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। वर्ल्ड कप की टीम के लिए भी तीनों की जगह बनी है।
इसके अतिरिक्त शार्दुल ठाकुर भी ऑलराउंडर के रूप में सेलेक्ट किए गए हैं। शार्दुल ठाकुर के चयन को लेकर कई दिग्गज सवाल भी उठा रहे हैं।
लेकिन शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी क्षमता और अहम समय पर विकेट लेने की क्षमता की बदौलत टीम में जगह दी गई है। अक्षर पटेल के चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि यजुर्वेद चहल की जगह बन सकती थी। बहरहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
तेज गेंदबाजी में तीन गेंदबाज सेलेक्ट किए गए हैं। इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह शामिल है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल(wk), ईशान किशन (wk) हार्दिक पांड्या(c), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Write a Comment