मुख्य बिंदु:
- अश्विन ने आखिरी बार 2021 में खेला था एकदिवसीय मैच
- सुंदर की भी हुई वापसी, गायकवाड ने भी बनाई जगह
- संजू सैमसन और चहल फिर से किए गए नजरंदाज
एशिया कप को अपने नाम करने के बाद भारत अब विश्व कप से पहले कंगारू के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में चौंकाने वाले कुछ फैसले के लिए गए हैं।
पहले दो वनडे मैच के लिए केएल राहुल को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उप कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है, जबकि तीसरे एक दिवसीय मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या फिर से कप्तानी और उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। बताते चलें कि, तीन मैचों की सीरीज का आगाज 22 सितंबर से किया जाएगा।
ऋतुराज गायकवाड को मिला मौका, रविचंद्रन अश्विन की चौंकाने वाली वापसी
पहले 2 मैचों के लिए वनडे टीम की बात करें, तो इसमें जैसा कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त ऋतुराज गायकवाड को फिर से टीम में जगह दी गई है। लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर रहे रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हो गई है।
इससे एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि, अश्विन वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर, जोकि एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, उनको भी मौका दिया गया है। साथ ही एशिया कप में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा फिर से टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
पहले 2 मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण को तेज गेंदबाजी के तौर पर सिलेक्ट किया गया है।
तीसरे और आखिरी मैच में उपलब्ध होंगे सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी
तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी फिर से टीम में लौटेंगे। इसमें विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और केएल राहुल को चुरा दिया है।
वही अक्षर पटेल, जो चोटिल हो गए थे, को भी टीम में जगह दी गई है, साथ अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर के साथ-साथ कुलदीप यादव भी इस मैच में भारतीय टीम के साथ अवेलेबल होंगे। आखिरी मैच के लिए सिर्फ प्रसिद्ध कृष्ण ही नहीं खेलते हुए दिखाई दिए जाएंगे।
सैमसन और चहल को नहीं दी गई जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए संजू सैमसन और यजुर्वेद चहल का नाम नहीं शामिल है। संजू सैमसन को एशिया कप की टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया था, जबकि चहल को तब भी टीम में नहीं जगह दी गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी दोनों को मौका नहीं दिया गया है।
Write a Comment