भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए अब महज कुछ ही समय रह गया है। जहां भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट के लिए टीम पहले ही घोषणा कर दी गई थी। हालांकि भारत के पास 28 सितंबर से पहले टीम में बदलाव करने का मौका है। अब इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की जर्सी का भी अनावरण कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए टीम की जर्सी का अनावरण किया गया।
मशहूर रैप सिंगर रफ्तार के रैप विडियो में रोहित, कोहली समेत यह आए वीडियो में नजर,
बीसीसीआई द्वारा दोपहर में एक वीडियो रिलीज किया गया। वीडियो में भारतीय टीम की नई जर्सी पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, 2011 में आखिरी बार विश्व कप जीतने के बाद तीसरी बार अब भारतीय टीम विश्व कप को अपने नाम करना चाहती है और यही वजह है कि 3kadream के हैशटैग साथ यह वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में रैप सिंगर रफ्तार द्वारा गाए गए रैप में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली इत्यादि खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं।
कंधे पर तिरंगे का बनाया गया है स्ट्रिप, जर्सी का लुक दिख रहा है शानदार
भारत के इस जर्सी की बात करें तो सिर्फ एक ही बदलाव इस जर्सी में देखने को मिला हैं। जर्सी के ऑफीशियल स्पॉन्सर एडिडास कंपनी ने जर्सी में कंधे में 3 स्ट्रिप के साथ जर्सी को लॉन्च किया था। इस बार 3 स्ट्रिप्स की जगह तिरंगे के 3 स्ट्रिप्स बनाए गए हैं। वहीं ड्रीम 11 जर्सी के प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में बरकरार है।
Write a Comment