मुख्य बिंदु:
- 5 विकेट गवाने के बाद जीता यह मैच ऑस्ट्रेलिया
- श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली पहली टीम बनी
- मिचेल मार्श लौटे फॉर्म में, जड़ा पचासा
- श्रीलंका की तरफ ने पथुम निसंका और कुशल परेरा ने खेली जबरदस्त पारियां
- एडम जांपा बने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच
AUS vs SL Highlights विस्तार से
भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप के 14 वें मुकाबले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुए। दोनों अभी तक अपने दो मुकाबले हार कर यहां पहुंचे थे और वह पहली जीत का इंतजार यहां पर कर रहे थे। हालांकि यह तो एक ही टीम के लिए संभव हो सकता था और वह टीम बनी ऑस्ट्रेलिया। चलिए AUS vs SL Highlights जानते है।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि, क्यों उन्हें इतना हाई रेट किया जाता है और क्यों वे आईसीसी टूर्नामेंट में हावी रहते है ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत का स्वाद चख लिया है। वहीं श्रीलंकाई टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है और लगातार तीन मुकाबले श्रीलंका की टीम हार चुकी है। इस मुकाबले में श्रीलंका को 209 पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, लेकिन फिर पाक वाला हुआ हाल
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। श्रीलंका के बल्लेबाज इस मैच में अच्छे टच में नजर आ रहे थे। पहली बार इस वर्ल्ड कप में टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पथुम निसंका ने इस मुकाबले में फिर से अर्धशतक जड़ा। वहीं पिछले दो मुकाबले में फ्लॉप रहे कुशल परेरा ने भी 78 रन बनाकर इस मुकाबले में जान फूंकी।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया श्रीलंका
टीम एक समय पर 125 सालों पर बिना विकेट गवाएं खेल रही थी। लेकिन यहां से जैसा पाकिस्तान ने इंडिया के खिलाफ किया था, वही हाल लंका का भी हुआ। 125 रन पर पहला विकेट खोने के बाद टीम लगातार विकेट खोती गई।
209 रनों पर सिमटी टीम, जंपा की अच्छी गेंदबाजी
यहां से टीम एक समय पर 196 पर 7 विकेट पर खेल रही थी और फिर 209 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम देर हो गई। इसमें सबसे बड़ा हाथ था एडम जंपा का, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। इसके अतिरिक्त स्टार्क को दो विकेट मिले।
मैच के दौरान हुआ यह अजीब हुआ वाकया, स्टार्क रहे दोनों बार शामिल
कल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा वाकया भी हुआ, जिसको देखने के बाद लोग मिचेल स्टार्क की तारीफ कर रहे हैं। हुआ कुछ यू कि, पहले ओवर में तीन गेंद फेंकने के बाद जब चौथी गेंद करने स्टार्क जा रहे थे, तो गेंद फेंकने से पहले ही कुशल परेरा के क्रीज से बाहर आ गए। यह देखने पर स्टार्क भड़क गए। और उनको इसके लिए वार्निंग दी। इसके बाद पांचवें ओवर में फिर से यही देखा गया, जब स्टार्क के गेंद फेंकने से पहले कुशल परेरा फिर से क्रीज के बाहर आ गए। इस बार भी स्टार्क में कुशल परेरा को आउट नहीं किया। इस बात की लोग जहां तारीफ भी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे गलत भी ठहरा रहे है।
जोश इंग्लिश और मिचेल मार्श की शानदार पारियां, वार्नर और स्मिथ फिर से सस्ते में निपटे
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 24 रनों पर गवाने के बाद दूसरा विकेट भी टीम ने इतने ही स्कोर पर खो दिया। यहां मिचेल मार्श और लबूशेन इस पारी को आगे ले गए।
मार्श 51 रन और इंग्लिस भी पचासा जड़ने के बाद हुए आउट, मैक्सवेल, स्टोइनिस रहे अविजित
मिचेल मार्श ने शानदार 51 रन बनाए। इसके अलावा लबूशेन ने भी 40 सालों का योगदान दिया। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिस में भी अपने हुनर का परिचय देते हुए अर्धशतक जड़ा। दोनों अपना पचासा जड़ने के बाद आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रमशः 31 और 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिनको तीन विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर (AUS vs SL Highlights)
श्रीलंका 209-10 (43.3 ओवर)
बल्लेबाजी: कुसल परेरा 78(82), पथुम निसांका 61(67)
गेंदबाजी: ज़म्पा 4/47, स्टार्क 2/43
ऑस्ट्रेलिया 215-5 (35.2 ओवर)
बल्लेबाजी: जोश इंगलिस (wk) 58 (59), मिशेल मार्श 52(51)
गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 3/38, डुनिथ वेलालगे 1/53
Write a Comment