मुख्य बिंदु:
- अफगानिस्तान ने 14 वर्ल्ड कप मैचों के हार का सिलसिला तोड़ा, दर्ज की अपनी पहली जीत
- इंग्लैंड के खिलाफ भी रही यह अफगान टीम की पहली जीत
- मोहम्मद नबी अफगान टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुजीब उर रहमान को शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच
अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंगलैंड विस्तार से
भारत में हो रहे विश्व कप का 13 वा मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे मजबूत टीम और वर्तमान की वर्ल्ड चैंपियन को 69 रनों से मात दे दी है। अफगानिस्तान इससे पहले अब कप में लगातार 14 मुकाबला हारा था, लेकिन अब यह सिलसिला टूट गया है और अफगानिस्तान ने अपनी पहली जीत विश्व कप में दर्ज कर ली है।
इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में रही है नाकाम (इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच)
इस वर्ल्ड कप में अजीब ही नजारा देखने को मिल रहा है, जहां पर विश्व की कुछ टॉप टीमें अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम नहीं है। इसमें इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान से मिले 285 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 215 रनों पर सीमित गई और यह मुकाबला वह हार गई।
गुरबाज की शानदार पारी टीम की, सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और टीम के सलामी बल्लेबाजों गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 114 रन जोड़ डालें। हालांकि इस दौरान रन रेट 6 से नीचे ही रहा। लेकिन इस शुरुआत को अफगानिस्तान के और बल्लेबाज आगे नहीं बढ़ा सके।
अफगान का कोई बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
टीम ने 122 रनों पर ही अपने तीन विकेट गवा दिए और टीम ने इसके बाद लगातार विकेट खोए। गुरबाज, जो की अच्छी पारी खेल रहे थी, वह रन आउट हो गए। उन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा इकराम अलीखिल ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 58 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों के राशिद चमके, दिया अहम योगदान
इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों का भी इस मुकाबले में अहम योगदान रहा। इसमें राशिद खान ने 23 रन बनाए, तो मुजीब ने भी महत्वपूर्ण 28 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले, तो मार्क वुड दो विकेट मिले।
इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत, स्पिन के जाल में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज (इंग्लैंड अफगानिस्तान लाइव स्कोर)
इतने रनों पर गवाएं टीम से अपने आधे बल्लेबाज
टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला यहां पर नही थमा। टीम ने लगातार विकेट खोए। इंग्लैंड की टीम 117 रनों पर अपनी पांच विकेट गवा बैठी। हालांकि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक एक ओर से खड़े थे। लेकिन वह भी 66 रनों की एक अच्छी पारी खेल आंठवे विकेट के रूप में आउट हुए। जब तक वे पर थे लग रहा था कि, इंग्लैंड यह मैच जीत सकती है। लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीद भी टूट गई और फिर 215 रनों पर इंग्लैंड की पारी सिमट गई।
हैरी ब्रुक और डेविड मलान रहे टीम के सर्वोच्च स्कोरर
हैरी ब्रुक के 66 रनों के अलावा डेविड मलान ने भी 36 रनों की एक अच्छी पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले राशिद खान और मुजीब उर रहमान को तीन-तीन विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर (इंग्लैंड अफगानिस्तान का स्कोर)
अफगानिस्तान 284-10 (49.5 ओवर)
बल्लेबाजी: गुरबाज 80(57) इकराम अलीखिल (wk) 58(66)
गेंदबाजी: आदिल राशिद 3/42, मार्क वुड 2/50
इंग्लैंड 215-10 (40.3 ओवर)
बल्लेबाजी: हैरी ब्रूक 66(61), डेविड मलान 32(39)
गेंदबाजी: राशिद खान 3/37, मुजीब उर रहमान 3/51
Write a Comment